टीवी के ये 5 चहीते सितारे कमाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स से कहीं गुना ज्यादा, जानिए कौन है कितने पानी में

टीवी का छोटा पर्दा कहने के लिए छोटा है दरअसल लोकप्रियता के मामले में कई टीवी स्टार्स हैं, जो बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं. इसका कारण है उनका ज्यादा समय तक दर्शकों के सामने रहना. बता दें कि टीवी स्टार्स अपने सीरियल के माध्यम से हफ्ते में 5 दिन दर्शकों से रूबरू होते रहते हैं, वहीं बॉलीवुड स्टार्स साल में 1 या 2 फिल्मों के माध्यम से ही दर्शकों के सामने आते हैं. सिर्फ लोकप्रियता ही नहीं बल्कि इनकी कमाई भी काफी है एक एपिसोड के लिए ये एक्टर्स 50 हज़ार से लेकर लगभग 40 लाख रुपए तक लेते हैं. चलिए बताते हैं कौन कितने पैसे कमाते है.

कपिल शर्मा

बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हफ्ते में दो बार आता है, जिसके लिए वो भारी-भरकम फीस लेते हैं. आपको बता दें कि कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए लगभग 40 लाख रुपए लेते हैं. आपको जान कर हैरानी हुई होगी.

भारती सिंह

हालाँकि कपिल शर्मा के बाद टीवी के बेस्ट कॉमेडियन में सुनील ग्रोवर का नाम आता है. मगर कमाई के मामले में भारती सिंह उनसे थोड़ा आगे निकल चुकी हैं. सुनील ग्रोवर को जहां एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए मिलते हैं वहीं भारती सिंह हर एपिसोड के लिए 12 लाख रुपए लेती हैं. चलिए अब बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो लगभग रोज़ टीवी पर आकर आपका मनोरंजन करते हैं…

रोनित रॉय 

दरअसल बड़े पर्दे पर भले ही एक्टर रोनित रॉय ज्यादा सफलता हासिल न कर सके हो लेकिन टीवी पर मिस्टर बजाज का किरदार करके उन्होंने सफलता को गले लगाया है. वहीं इन दिनों रोनित एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर आ रही वेब सीरीज़ “कहने को हमसफर हैं” में दिख रहे हैं. वहीं रोनित रॉय की फीस की तो रोनित एक एपिसोड के लिए सवा लाख से डेढ़ लाख रुपए तक लेते हैं.

हिना खान

बता दें हिना खान इन दिनों सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” में कोमोलिका का लोकप्रिय नेगेटिव किरदार निभा रही हैं. हिना की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं रही है और इसका पूरा श्रेय जाता है उनके पहले सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” को. इस सीरियल में उनके अक्षरा के किरदार को दर्शक आज भी लाइक करते हैं. बता दें कि हिना खान एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए से लेकर सवा लाख रुपए तक चार्ज करती है.

दिव्यांका त्रिपाठी

हालाँकि दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की एक बड़ी कलाकार हैं. इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है कि हाल ही में इंस्टा ग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 1 करोड़ पार हो गई है. दिव्यांका हर एपिसोड के लिए 90 हज़ार रुपए से लेकर से 1 लाख रुपए तक फीस चार्ज करती हैं.