ये 6 पेड़ लाखों-करोड़ों सिलेंडर से भी कही ज्यादा मात्रा में पैदा करते है ऑक्सीजन ,देखें कौन कौन से पेड़ है शामिल

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से आज के वर्तमान समय में मानव जीवन पर एक बहुत बड़ा संकट अ गया है और हर तरफ इस महामरी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है |वही कोरोना मरीजों की संख्या में आये दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और इस वजह से अस्पतालों में बेड की किल्लत हो गयी है और अगर  किसी भी तरह मरीजों को बेड मिल भी जाये तो उन्हें प्राण वायु ऑक्सीजन और दवाइयां मिलना बेहद मुश्किल होता  जा रहा है और इस समय हमारे पूरा देश सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी से जूझ  रहा है और एक एक सांस के लिए कोरोना मरीज अस्पतालों में संघर्ष कर रहे है |वही हर रोज न जाने कितनी जिंदगियां केवल ऑक्सीजन की कमी की वजह से खत्म हो जा रही है और जिन्हें ऑक्सीजन मिल भी रहा है  वो इसके लिए भारी कीमत चूका रहे है |

वही आज जिस प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए लोग दर दर भटक रहे है और पर ऑक्सीजन की इतनी किल्लत हो गयी है की लोगो को बस मायूसी और आंसू ही मिल रहे है |वही आज इस कोरोना ने इन्साओं को ऑक्सीजन की असली कीमत भी समझा दी है और आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे वृक्षों के बारे में बताने जा रहे है जो की हर पल इतना ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते है की इनके आगे बड़े बड़े ऑक्सीजन प्लांट्स भी कुछ नहीं है  तो आइये जानते है और वृक्षों के बारे में विस्तार से

नीम का पेड़….

नीम का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जिसमे अनगिनत गुण पाए जाते है और ये पेड़ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होता है |बता दे नीम का पेड़ एक  नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरफ काम करता है और वातारण में मौजूद प्रदूषण को कम करके वायु में ऑक्सीजन की मात्रा बढाता है और वही एक्सपर्ट्स की राय माने तो अगल बगल नीम का पेड़ होने  से वायु में मौजूद सभी बैक्टीरिया खत्म हो जाते है और आसपास की वायु एकदम स्वच्छ हो जाती है |

जामुन का पेड़….

जामुन का पेड़  भी हमारे वायु को स्वच्छ करने  में काफी मददगार साबित होता है और अगल बगल जामुन का पेड़ होने से वायु शुद्ध होती है और जामुन के पेड़ से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन गैस भी मिलती है |

बरगद का पेड़..

हिन्दू धर्म में बरगद के पेड़ को सबसे ज्यादा पूजनीय माना जाता है और इस पेड़ को नेशनल ट्री भी कहा जाता है और बरगद का पेड़ काफी ज्यादा विशाल और घना होता है और इस पेड़ के बारे में ये कहा जाता है की ये पेड़ अपनी छाया के अनुसार ऑक्सीजन बनाता है अर्थात जितनी बड़ी इस पेड़ की छाया होगी उतना ही ज्यादा ये ऑक्सीजन बनाता है |

अशोक का पेड़…

अशोक का पेड़ भी सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाता है और हमारे पर्यावरण को शुद्ध करने में काफी मददगार साबित होता है और इस पेड़ में दूषित गैस को शुद्ध करने की भी काफी अधिक छमता होती है |

अर्जुन का पेड़..

हिन्दू धर्म के अनुसार अर्जुन का पेड़ माता सीता को बेहद प्रिय था और इस पेड़ में काफी सारी आयुर्वेदिक गुण पाए जाते है और वही ये पेड़ हवा में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है |

पीपल का पेड़…

हिन्द धर्म में पीपल का पेड़ बेहद ही पूजनीय माना जाता है और ये पेड़ 60 से 80 फीट लंबा ,घना और विशाल होता है और ये पेड़ जितनी ऑक्सीजन बनाता है उतना ऑक्सीजन बड़ी बड़ी ऑक्सीजन फैक्ट्री भी सालों साल नहीं बना सकती है |