टीवी की इन 6 मशहूर एक्ट्रेस को है अपनी पहली शादी का पछतावा, अब दूसरी शादी ने बदली किस्मत

कहते हैं जोड़ियाँ भगवान ऊपर से बना कर भेजता है. लेकिन कईं बार लोग अपने जोड़ीदार को वह इज्जत और रुतबा नहीं दे पाते जिसके वो हकदार होते हैं. ऐसे रिश्ते का अंत ‘तलाक’ बन कर सामने आता है. फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत में भी ऐसे कईं एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जिनके शादीशुदा जीवन के बारे में लोग आज भी मिसाल देते आए हैं. वहीँ आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसी कुछ हस्तियों के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए पहली शादी महज़ पछतावा बन कर रह गई लेकिन अब वह दूसरी शादी में काफी सुखद जीवन बिता रहे हैं.

आशुतोष राणा से रेणुका शहाणे की शादी

‘रंगोली’ फेम रेणुका शहाणे ने साल 2001 में टीवी के मशहूर एक्टर आशुतोष राणा से शादी की थी. यह दोनों इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं. गौरतलब है कि आशुतोष संग रेणुका की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने मराठी थिएटर लेखक और डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी लेकिन वह शादी किन्ही कारणों के चलते नहीं चल पाई और अंत में तलाक हो गया.

राम कपूर और गौतमी की शादी

सोनी टीवी के ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम राम कपूर और पत्नी गौतमी की शादी सबसे बेहतरीन शादियों में से एक मानी जाती है. लेकिन शायद आप में से बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि गौतमी की राम कपूर के साथ यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने कमर्शल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी. उन दिनों वह ‘घर एक मंदिर’ में काम कर रही थी जब उनकी मुलाकात एक्टर राम कपूर से हुई. इसके कुछ समय बाद ही साल 2003 में दोनों ने सात फेरे ले लिए. हालाँकि दोनों के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन बाद में दोनों ने मिल कर उन्हें मना लिया था.

अर्चना पूरण सिंह और परमीत की शादी

अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी की जोड़ी टीवी जगत की मशहूर जोड़ियों में से एक है. लेकिन आपको बता दें कि अर्चना की यह दूसरी शादी है. क्यूंकि इससे पहले भी एक बार वह शादी कर चुकी हैं लेकिन उनकी वह शादी असफल साबित हुई और वह उस रिश्ते से इस कदर टूटी थीं कि दोबारा कभी शादी ना करने का फैसला ले लिया था. लेकिन बाद में उनकी जिंदगी में परमीत आए. दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 30 जून 1992 को सात फेरे ले लिए. परमीत अर्चना से 7 साल छोटे हैं.

जेनिफर विंगेट की शादी

टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में जेनिफर विंगेट का नाम जुदा हुआ है. उन्होंने ‘सरस्वती चंद्र’, ‘बेहद’, ‘बेहद 2’ जैसे कईं सुपरहिट शोज़ दिए हैं. उनकी फैन फॉलोविंग की बात करें तो आज लाखों लोग उन पर मरते हैं. लेकिन जेनिफर को हमेशा से अपनी पहली शादी का अफ़सोस रहा है. उनकी शादी टीवी व् बॉलीवुड एक्टर कारन सिंह ग्रोवर से हुई थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही 2014 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद जेनिफ़र अब तक सिंगल है क्यूंकि वह अब दोबारा शादी करना नहीं चाहती जबकि कारन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु से शादी कर ली है.

अश्विनी कलसेकर और मुरली पांडे की शादी

अश्विनी कलसेकर को हमने ‘सीआईडी’ और ‘शांति’ जैसे बड़े शोज़ में काम करते हुए देखा है. उन्होंने साल 1998 में नितेश पांडे से शादी की थी लेकिन 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उनकी मुलाकात 2009 में मुरली शर्मा से हुई और उन्ही से उन्होंने शादी रचा ली.

रश्मि देसाई और नंदीश संधू

रश्मि देसाई और नंदीश की मुलाकात कलर्स टीवी के शो ‘उतरन’ में काम करने के दौरान हुई थी. शो के दौरान ही दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली. लेकिन शादी के तीन साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया. वहीँ बिग बॉस 13 में रश्मि और अरहान के खूब चर्चे हुए थे लेकिन शो में ही दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया क्यूंकि अरहान ने उनसे छिपाया था कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.