इन 7 जानी-मानी हस्तियों ने कभी रियलिटी शोज़ में लिया था हिस्सा, जीत तो नहीं मिली लेकिन आज विनर्स से ज्यादा कमा रहे हैं नाम

टीवी जगत पर आए दिन कोई न कोई रियलिटी शो देखने को मिल जाता है. इन रियलिटी शोज में हिंदी सिनेमा जगत और टीवी जगत के बड़े बड़े सितारे भी हिस्सा लेते हैं. हालांकि इन सितारों में से कई विनर ना बनने के बाद भी दर्शकों के दिलों की धड़कन बन जाते हैं. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने रियलिटी शोज में हिस्सा तो लिया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए मगर विनर से कहीं ज्यादा नाम और शोहरत प्राप्त कर ले.

अरिजीत सिंह

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘गुरुकुल’ में आप सब लोगों को याद ही होगा कि इस शो के विनर काज़ी ताकिर रहे थे. वही रनर-अप रहे अरिजीत सिंह आज हिंदी सिनेमा जगत का एक जाना माना नाम है. शायद ही ऐसा कोई इंसान मौजूद होगा जिसको अरिजीत सिंह के गाने पसंद नहीं आते होंगे. आज अरिजीत सिंह का नाम हिंदी सिनेमा जगत के बेस्ट सिंगर्स में शामिल है.

सनी लियोनी

भले ही आज सनी लियोन का नाम हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार है लेकिन एक समय ऐसा था जब इस अभिनेत्री ने पैसे कमाने के लिए बिग बॉस का सहारा लिया था. हालांकि बिग बॉस की ट्रॉफी उस समय जूही परमार ने हासिल की थी. लेकिन इस रियलिटी शो के जरिए सनी लियोन दर्शकों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली थी.

राहुल वैद्य

इन दिनों राहुल वैद्य ‘बिग बॉस सीजन 14’ में नजर आए थे लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले राहुल ने ‘इंडियन आइडल’ में भी हिस्सा लिया था. अभिजीत सिंह और राहुल में से उस समय किसी एक को विनर चुना जाना था लेकिन उस समय शो के विनर अभिजीत सिंह रहे थे. राहुल ने उस समय दर्शको का दिल ही नहीं जीता बल्कि आज हिंदी सिनेमा जगत के एक जाने-माने गायक भी है.

आसिम रियाज

‘बिग बॉस सीजन 13’ साल 2019 में सबसे पॉपुलर रियल्टी शो में से एक रहा था. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला आसिम रियाज की दोस्ती से लेकर उनकी दुश्मनी तक का सफर देखने लायक था. हालांकि इस सीजन में बिग बॉस की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने हासिल की थी. लेकिन दर्शकों के लिए आसिम रियाज ही इस शो के विनर थे.

शेखर रावजियानी

म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शेखर ने एक समय ‘सा रे गा मा पा’ में हिस्सा लिया था लेकिन वह इस शो में जीत हासिल नहीं कर पाए थे क्योंकि जीत का ताज उस समय मोहम्मद अमन के सर पर सजा था. लेकिन जितना हासिल होने के बाद भी शेखर आज हिंदी सिनेमा जगत का एक जाना माना नाम है. वह एक बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर बन चुके हैं.

बानी जे

एनडी टीवी पर आने वाले शो ‘रोडीज 4’ में बानी जे ने अच्छा खासा नाम कमाया था सभी दर्शकों को लगता था कि इस शो की विनर बानी जे ही रहेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन आज बानी जे ने खुद को इतने अच्छे से मेंटेन कर लिया है कि उन को इग्नोर करना मुश्किल है. इन दिनों वह हिंदी सिनेमा जगत की कई मूवी से लेकर वेब सीरीज में धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है.

के आर के

केआरके ने ‘बिग बॉस सीजन 3’ में हिस्सा लिया था लेकिन इस सीजन के विनर हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता दारा सिंह के बेटे बिंदू सिंह रहे थे लेकिन आज केआरके ने हिंदी सिनेमा जगत में अपने अच्छी खासी पहचान बना सफलता की बुलंदियों को छू लिया है.