ये हैं भारत के 7 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, फिर भी इन्हें करनी पड़ती है सरकारी नौकरी, जानिए कैसे?

भारत के क्रिकेटर और क्रिकेट एसोसिएशन को दुनिया में सबसे अमीर माना जाता है. क्रिकेट की जितनी पॉपुलैरिटी हमारे देश में है वह शायद ही किसी देश में देखने को मिलती है. यही वजह है कि दर्शक क्रिकेट में बेशुमार पैसा है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी दौलत होने के बावजूद कुछ क्रिकेटर सरकारी नौकरी भी करते है. दरअसल ये अपने जज्बे की वजह से सरकारी डिपार्टमेंट से जुड़े हुए है. आइए बात करे ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में.

महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी अपनी सूझबूझ और गेम के लिए जाने जाते है. 2015 में धोनी को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में नियुक्त किया गया था. धोनी भारतीय सेना के जवानों के साथ समय भी देते हैं और इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनके फोटो खूब वायरल लिए जाते है.

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की जगत का भगवान माना जाता है. बता दे की सचिन को उनकी सफलता के लिए इंडियन एयरफोर्स की तरह से सम्मानित किया गया था, और साथ ही 2010 में सचिन को इंडियन एयर फ़ोर्स का ग्रुप कैप्टन भी बनाया गया था.

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के फॉर्मर स्पिन गेंदबाजों में हरभजन की खास जगह है. दिलचस्प बात यह है की हरभजन ने टेस्ट में 700 से अधिक विकेट लिए हैं और उनको इस योगदान के लिए पंजाब पुलिस में डीएसपी पद से नवाजा गया था.

कपिल देव

दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव भारत के वह कैप्टन थे जिन्होंने भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था. उन्हें 2008 में इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा उनके सम्मान में 2019 में कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर भी नियुक्त किया गया था.

उमेश यादव

उमेश यादव ने भारतीय टीम को बतौर तेज गेंदबाज बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त करवाई है. उमेश पुलिस और आर्मी में नौकरी करना चाहते थे. मगर उन्हें सरकारी नौकरी 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जरूर मिली. उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया गया .

जोगिंदर शर्मा

भारतीय टीम के गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अपनी स्किल्स के लिए जाने जाते है. भले ही उन्होंने लंबे समय तक टीम में जगह नहीं मिल पाई लेकिन अब जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात है.

युजवेंद्र चहल

चहल बतौर खिलाड़ी बाकियों की तुलना में बहुत युवा खिलाड़ी है. वह लिमिटेड ओवरों में बतौर स्पिनर सबकी पहली पसंद है. क्रिकेटर की मेहनत के बदौलत चहल को ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में इंस्पेक्टर के पद की जिम्मेदारी दी गई हैं.