Site icon NamanBharat

74 साल की उम्र में माँ बन कर बजुर्ग महिला ने बटोरी सुर्खियां, एक-साथ दिया दो बच्चों को जन्म

दुनिया के अलग अलग हिस्सों से अनोखी और अजीबो-गरीब खबरें सामने आती ही रहती हैं और भारत देश में भी इस तरह की अनोखी खबरें सामने आती रहती हैं. दरअसल जीवन में ऐसे किस्से अक्सर ही घटित होते रहते है. आपको बता दें कि ऐसा ही मामला भारत के हैदराबाद शहर में सामने आया है दरअसल विज्ञान और मां की ममता से जुड़ी एक ऐसी अनोखी कहानी सामने आ गई है जो आपको हैरान कर देने वाली है. दरअसल, इस शहर में एक 74 साल की महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया है. हालाँकि यह सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह विज्ञान का कमाल है. जिसने यह संभव कर दिखाया है.

आपको बता दें कि दो जुड़वां बच्चों की किलकारी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के नेललापतीर्पाडू की रहने वाली मंगायम्मा और उनके पति वाई राजा राव के घर पर गूंजी है. जिसके बाद इनकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल मंगायम्मा और उनके पति वाई राजा राव को 54 साल के दांपत्य जीवन के बाद भी कोई संतान नहीं हो पाई थी. लंबे समय के बाद आखिरकार दोनों ने आईवीएफ का सहारा ले लिया था.

हालाँकि इसके बाद पिछले साल के अंत में नर्सिंग होम में दोनों ने गुंटूर के आईवीएफ विशेषज्ञों से संपर्क किया था और गुरुवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है जो अनोखा है. वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि मंगयम्मा ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) प्रक्रिया के जरिए गर्भ धारण किया था और उनकी गोद में एक नहीं बल्कि जुड़वां बच्चे आ गए है.

दरअसल डॉक्टरों की टीम को लीड कर रहे डॉक्टर उमाशंकर ने बताया है कि मंगयम्मा का चार डॉक्टरों की एक टीम ने सिजेरियन ऑपरेशन किया था. उन्होंने जुडवां बच्चों को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हालत में हैं. वहीं मंगायम्मा के स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए थे. फिर नर्सिंग होम ने प्रसव से पहले दंपती का सत्कार किया है जिसके बाद मंगयम्मा ने बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया.

Exit mobile version