अब ऐसी दिखती हैं 80 के दशक की ये मशहूर एक्ट्रेसेस, देखकर नहीं कर पाएंगे पहचान

हिंदी सिनेमा में 80 का दशक एक ऐसा दशक था जब फिल्मों में काम कर कई एक्ट्रेसेस ने खूब नाम और शौहरत कमाई। अपनी खूबसूरती के साथ साथ इन एक्ट्रेसेस को इनकी दमदार अदाकारी के लिए भी जाना जाता है। उस दौर में कई स्टार्स ने अपने फैंस के दिलों में एक खास पहचान बनाई हुई थी। लेकिन कहते हैं ना वक्त के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है और खूबसूरती का रंग भी फीका पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है 80 के दशक में मशहूर रह चुकी इन एक्ट्रेसेस के साथ। जो इन दिनों पर्दे से गायब हो चुकी हैं।

अनीता राज

80 के दशके में धर्मेंद्र, मिथुन, जितेंद्र, राजेश खन्ना और अनिल कपूर समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अनीता राज के चर्चे आम थे। हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल था लेकिन धीरे धीरे अनीता राज का करियर भी ढलान की ओर बढ़ता चला गया और वो इंडस्ट्री से लापता सी हो गई। हाल ही अनीता राज कलर्स टीवी के सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में सरपंच कुलवंत कौर के रोल में दिखाई दी थीं।

किमी काटकर

‘जुम्मा चुम्मा’ गाने में अमिताभ बच्चन के साथ थिरकने वाली एक्ट्रेस किमा काटकर भी 80 के दशक में मशहूर रही हैं। ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल के अलावा उन्हें टार्जन गर्ल के नाम से भी जाना जाता था। लेकिन बॉलीवुड में काम करने का तरीका किमी काटकर को कभी पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली। आपको बता दें कि किमी की शादी पुणे के फोटोग्राफर और ऐड फिल्म निर्माता शांतनु शोरे से शादी हुई है और किमा पति के साथ अब पुणे में ही रहती हैं।

मंदाकिनी

एक्ट्रेस मंदाकिनी की बात करें तो करीब 56 साल की हो चुकी मंदाकिनी अब पर्दे पर से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी रातों -रात मशहूर हो गई थीं। फिल्म में पानी के झरने के नीचे सफेद साड़ी में नहाने का शॉट देकर मंदाकिनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बॉलीवुड में मंदाकिनी का करियर भले ही छोटा और विवादों से जुड़ा रहा हो लेकिन कुछ ही समय में मंदाकिनी ने काफी नाम कमाया था। उनका नाम दाउद इब्राहीम से भी जुड़ा। लेकिन साल 1995 में मंदाकिनी ने एक बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे के साथ शादी रचाई फिल्मी दुनिया से गायब हो गई। फिलहाल एक्ट्रेस मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाती हैं और वो अब बौद्ध धर्म अपना चुकी हैं।

अमृता सिंह

80 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में एक नाम अमृता सिंह का भी आता है। फिल्म बेताब से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अमृता ने देखते ही देखते कई हिट फिल्में दी और टॉप लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया। लेकिन सैफ अली खान से शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। हालांकि बाद में अमृता सिंह ने कमबैक भी किया लेकिन वह पहले जैसी कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं। फिलहाल अमृता को अक्सर अपने बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है।

जया प्रदा

हिन्दी फिल्म ‘मवाली’, ‘तोहफा’, ‘शराबी’, ‘औलाद’, ‘सरगम’ और ‘मां’ जैसी यादगार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली जया प्रदा इन दिनों भले ही फिल्मी दुनिया से गायब है लेकिन भारतीय राजनिती में वो सक्रिय हैं। अक्सर अपने बेबाक विचारों के चलते जया प्रदा सुर्खियों में रहती हैं।

पूनम ढिल्लन

पूनम ढिल्लन की बात करें ततो 80 के दशक की ये मशहूर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं। लेकिन 90 के दशक में आकर पूनम फैमिली लाइफ में इतना व्यस्त हो गई कि उन्हें फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ गया। हालांकि उन्होंने साल 2018 में कमबैक भी किया और एकता कपूर के सीरियल ‘दिल ही तो है’ में नज़र आई जिसके बाद उन्होंने 2020 में फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में भी रोल किया। फिलहाल पूनम ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और राजनिती में ज्यादा सक्रिया है। पूनम मुंबई बीजेपी की वाइस प्रेसिडेंट हैं।