मजेदार जोक्स : एक आदमी ने अपने बेटे को एक रोबोट लाकर दिया जो झूठ बोलने पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता था..
हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
टीचर – “मेरे पापा काम पर गए हैं” –
इसका future tense बताओ ?
स्टूडेंट – वो कल भी जायेंगे …..
किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए ….!!!
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने लगा
तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.
पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ? मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने …
“पत्नी ने रात को 02 बजे
नींद से उठा कर पूछा : बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? *सन्नाटा*
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हु,
तेरे प्यार में जी और मर सकता हु,
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई ग़म नहीं,
यह फार्मूला दूसरी पे भी TRY कर सकता हु.
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
भगवान ने हर किसी इंसान को अलग
बनाया है, लेकिन जब तक चीन की बारी आई
वह थक चुका था
और कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट करके
सबको निपटा दिया
अध्यापिका (छात्र से) – तुम लेट क्यों आये?
स्कूल 7 बजे शुरु होता है
फिर देर क्यों की?
छात्र – मैम आप मेरी
इतनी फिक्र मत किया करो
लोग गलत समझते हैं।
अध्यापक: ये बताओ “संतोष के पास आम हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया:
“Satisfaction have mango ”!!
गणित वाले सर कॉपी चेक कर रहे थे कि
तभी पिंटू अधूरी कॉपी देकर बोलता है।
पिंटू :- सर मान लो मेरी कॉपी पुरी हो गयी है ।
सर :- तो फिर तुम मान लो कि तुम Fail हो गये हो
जाओ पिछले वाले क्लास मे जाके बैठो जाओ ।
टीचर गोलु को नक्शा मे
टीचर :- बताओ गोलु नक्शा मे भारत कहा है ।
गोलु :- यहा है टीचर
टीचर :- सही है भोलु अब तुम ये बताओ भारत कि खोज किसने की थी
भोलु :- गोलु ने ।
“एक निहायत काले आदमी ने एक काला सूट सिलवाया |
जब उसने पहली बार वो सूट पहना तो अपने दोस्तसे पूछा
कैसा लग रहा है मेरा नया सूट ?
लग तो बढिया रहा है -दोस्त-बोला-लेकिन ,
यार ये पता नहीं चलता कि सूट कहा खत्म हुआ है और तुम कहा
से शुरू हुए हो”