घर बैठेर बैठे 65 वर्षीय बजुर्ग ने बना डाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 5 रूपये में चला पाएंगे 60 KM

केरल राज्य के रहने वाले एक 67 वर्षीय पुरुष ने एक बार फिर से यह बात साबित कर दी है कि कुछ अच्छा करने की कोई उम्र नहीं होती. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि डीजल और पेट्रोल के दाम इन दिनों आसमानों को छू रहे हैं और डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर आम लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वीइकल्स की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी दौरान केरल के रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग ने घर बैठे बैठे एक इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण कर दिया है. जो कि किसी जादू से कम नहीं है.

5 रुपए में 60 किलोमीटर चलेगी गाड़ी

जानकारी के लिए बता दे केरल के रहने वाले एंटनी जॉन ने घर बैठे बैठे ही एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण किया है जो ₹5 में 7 किलोमीटर चलेगी. इसी के साथ इस कार में एक साथ तीन से चार लोग सफर कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस कार का निर्माण करने में एंटनी का 4.5 लाख रुपए का खर्च आया है. लेकिन यह कार काफी कम दाम में काफी लंबा सफर करवा सकती है.

समस्या का निवारण है यह कार

जानकारी के लिए बता दें एंटनी जॉन का वीडियो Village Vartha नामक एक युटुब चैनल पर शेयर किया गया है जो कि इन दिनों खूब वायरल भी हो रहा है. एंटनी के बारे में जानकारी देते हुए आप सभी लोगों को बताते हैं कि यह सबसे पेशे से एक करियर कंसल्टेंट है. उनको अपने ऑफिस जाने के लिए प्रतिदिन 60 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. जिसके लिए वह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का प्रयोग किया करते हैं लेकिन बारिश और धूप के दिनों में उन्हें सफर करने में काफी ज्यादा परेशानी होती थी.

इसी समस्या को सुलझाने के लिए उन्होंने 2018 में एक इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण करने का फैसला लिया. उन्होंने सोचा कि ऐसी कार का निर्माण करने के बाद एक तो वह काफी कम कर चुके अपने ऑफिस आ जा सकेंगे और दूसरा वह अन्य परेशानियों से भी बच सकेंगे. इसी के चलते एंटनी ने इंटरनेट से इलेक्ट्रॉनिक कार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और दिल्ली कार का निर्माण करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर, बैटरी समेत अन्य कई पार्ट मंगवाए.

ऐसे बनाई गई इलेक्ट्रॉनिक कार

जानकारी के लिए बता दें अपनी इस ड्रीम इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण करने के लिए एंटनी ने एक गैराज से संपर्क किया और वहां के विज्ञानिक से कार का निर्माण करने का अपना आइडिया शेयर किया. जिसके बाद मकैनिक ने एंटनी के साथ मिलकर इस कार के निर्माण करने का काम शुरू कर दिया. गौरतलब है कि वह अपने इस कार के निर्माण का काम पहले ही पूरा कर लेते लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हुई. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने सपने को साकार करते हुए अपनी यह इलेक्ट्रॉनिक कार तैयार करवा ली.

गौरतलब है कि एंट्री द्वारा निर्माण की गई इस कार में स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, ऐक्सेलेरेटर, हेडलाइट्स, फॉग लैंप, इंडिकेटर्स के साथ-साथ ड्राइवर की पिछली सीट पर तीन चार बच्चों के बैठने के लिए जगह है. इस कार की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस कार को आप भी आराम से चला सकते हैं. इस कार का साइज छोटा होने के कारण इस कार को वहां भी ले जाया जा सकता है जहां पर सामान्य और बड़ी कारे नहीं जा सकती. इस कार की बैटरी की रेट 60 किलोमीटर है और इसकी सबसे बेहतरीन बात यह है कि इस कार को चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता.