जब बच्ची ने रोते हुए कहा- मुझे मेरे पति के पास जाना है वो कहां हैं? देखिए क्या दिया उसकी माँ ने जवाब

हमारी नई पीढ़ी का पालन पोषण बड़े ही अलग ढंग में हो रहा है और इसका श्रेय जाता है स्मार्टफोन्स को. जहा बड़े दिन भर अपने मोबाइल फोन में लगे रहते है तो बच्चे भी इसमें पीछे नहीं छूटे ही. आजकल के बच्चे बड़े ही एडवांस होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का असर और आसपास का माहोल दोनो ही बच्चो को ढालता है, लेकिन इस युग के बच्चे हमारे बचपन की तुलना में कही ज्यादा आगे निकल आए हैं. अब इंटरनेट पर वायरल हो रही इस क्यूट सी बच्ची को ही ले लीजिए. यह बच्ची रो रो कर अपनी मम्मी से पूछ रही है कि ‘मेरे पति कहां है? मुझे मेरे पति के पास जाना है..’

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी मासूम बच्ची का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देख आप भी हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची जमीन पर बैठी दिखाई दे रही है. वह बहुत दुख में रोते हुए अपनी मां से कहती है कि “मुझे पति पर पास जाना है, मेरे पति कहां है?” ये सुन वहां मौजूद सभी औरतें हंसने लगती है.

हालांकि मां जब बच्ची से पूछती है कि “कौन हैं तुम्हारे पति?’ तो वह कहती है कि ‘मामा’. इस पर मां बोलती है कि ‘ मामा की पत्नी तो मामी होती है.” इसके बाद बच्ची फिर जोर जोर से रोने लगती है. मम्मी उसे समझाती है कि बच्चों के पति नहीं होते हैं. लेकिन बच्ची फिर भी रोना जारी रखती है. यह क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

बता दे कि ट्विटर पर इस वीडियो को विजय कुमार नाम के एक यूजर ने शेयर किया। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – यह बच्चे भी ना… कौन समझाए इनको…अब ये वीडियो गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग है. काफ़ी लोग इस बच्ची के क्यूटनेस से लौट पड़े.

दिलचस्प बात है कि यह वीडियो कुछ ही समय के अपलोड टाइम में लोगो का फेवरेट बना हुआ है. इसे देखकर लोगों ने कई मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. किसी ने कमेंट कर लिखा “आजकल के बच्चों को बड़े होने की बहुत जल्दी होती है.” वहीं किसी ने लिखा कि “इस बच्ची ने रोते हुए भी वीडियो देखने वाले सभी लोगों को हंसा दिया.” एक यूजर ने कमेन्ट कर दिया कि जल्दी से कोई स्कूल खुलवा दो नहीं तो बच्चे बर्बाद हो जाएंगे. वहीं बहुत से ने बच्ची की क्यूटनेस को लेकर भी कमेंट्स किए.