हेलीकॉप्टर पर सवार होकर दुल्हन पहुंची अपने दुल्हे को लेने, ‘जंगल’ के बीच हुई ये शानदार 3 करोड़ की वेडिंग

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे दरअसल यहां पर एक आम परिवार की दुल्हन हेलीकॉप्टर में बरात लेकर पहुंची जिसके चलते यह घटना अब खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. यह शादी काफी शाही अंदाज में संपन्न कराई गई इस शादी को लेकर आसपास के लोग के बीच में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. जानकारी के लिए बता दें सुरेश की यह शादी इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उसकी दुल्हन रेणुका वर्मा हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जगदलपुर से बीजापुर पहुंची थी.

जानकारी के लिए बता दें बीजापुर में सुरेश और रेणुका की शादी 23 दिसंबर 2021 में संपन्न कराई गई. इस शादी की खास बात यह है कि शादी में दुल्हन रेणुका ने सज धज कर जबलपुर से हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल बीजापुर के लिए और उड़ान भरी. दुल्हन की हेलीकॉप्टर में बैठे हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और इन दिनों यहां शादी खूब सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही है.

गौरतलब है कि बीजापुर पहुंचने के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन का स्वागत ठीक वैसे ही किया जैसे दूल्हे का स्वागत किया जाता है. इसके बाद दुल्हन को कार्यक्रम स्थल पर मर्सिडीज में बिठा कर ले जाया गया. सही तरीके से शादी रचाने के बाद इन दोनों के रिसेप्शन का कार्यक्रम भी बीजापुर में ही किया गया जो कि काफी भव्य था इनकी शादी को देखने के बाद आसपास के लोग काफी ज्यादा हैरान है क्योंकि इन्होंने इस शादी पर करोड़ों रुपए का खर्च किया है.

बात अगर सुरेश चंद्राकर के वर्क फ्रंट की करें तो सुरेश पेशे से एक ठेकेदार है. इसके अलावा सुरेश महार समाज और बौद्ध महासंघ के जिलाध्यक्ष भी है. वहीं अगर रेणुका बर्मा की बात करें तो रेणुका वर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखती है. जानकारी के लिए बता दे महार समाज में दुल्हन के द्वारा दूल्हे के घर बारात ले जाने की परंपरा है और इसी परंपरा को निभाते हुए दुल्हन रेनू हेलीकॉप्टर में अपने बरात लेकर बीजापुर अपने ससुराल पहुंची थी.

जानकारी के लिए बता दें सुरेश चंद्राकर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन दोनों की शादी में करीब 3 करोड रुपए का खर्च हुआ है और सुरेश ने इस बात का भी खुलासा किया कि इस पूरी शादी का खर्च उन्होंने खुद उठाया है. बताया यह भी जा रहा है कि बीजापुर जिले में इस प्रकार की शाही शादी का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया जिसको देखने के बाद वहां के स्थानीय निवासियों ने अपने दांतो तले उंगली दबा ली.

जानकारी के लिए बता दें सुरेश और रेणुका का रिसेप्शन भी उतना ही भव्य था जितनी उनकी शादी थी कैप्शन में संस्कृत कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए रसिया से कलाकारों की एक टीम बुलाई गई थी. इनकी शादी के रिसेप्शन में बहुत से लेकर अन्य सभी व्यवस्था भी काफी भव्य तरीके से की गई थी.