ये कुत्ता पिछले 3 साल से चढ़ रहा था एक ही पेड़ पर, अचानक से जब कुछ नीचे गिरा तो सामने आया अनोखा सच…

कहते है कि कुत्ते सबसे ज़्यादा वफादार होते है. ऐसा ही देखने को मिला रेक्स और माइकल के बीच. रेक्स के दूसरे मालिक यानी सैम हर रोज़ अपने कुत्ते रेक्स के साथ जंगल में सैर के लिए जाता था. हर रोज़ रेक्स एक पेड़ के पास जाता और उस पर चढ़ जाता. उसके मालिक को हमेशा यह थोड़ा सा अजीब लगता था, लेकिन वह इसे ‘कुत्ते का व्यव्हार’ समझ कर नज़रअंदाज़ कर देता. यह तीन साल तक चलता रहा, लेकिन फिर, एक दिन उसके मालिक ने करीब से उस पेड़ का मुआने करने का फैसला किया, और फिर उसे यह चौंका देने वाला सच पता चला!

दरअसल रेक्स को उसके मालिक ने आश्रय से लिया था. जल्द ही माइकल और रेक्स बहुत अच्छे दोस्त बन गए. यह वही जगह थी जहाँ माइकल रैक्स को खुला छोड़ देता था. साथ में वे दोनों जंगल में भागते, मिट्टी में खेलते और माइकल ने यहाँ तक अपनी चार टांगो वाले दोस्त को पेड़ पर चढ़ना भी सिखाया. लेकिन एक दिन, माइकल को अचानक चक्कर आने लगे और वह ज़ोर से ज़मीन पर जा गिरा. रेक्स की समझ में नहीं आया, और वह घबराहट के मारे वह माइकल के सबसे अच्छे दोस्त, सैम के घर की तरफ भागा. सैम उसने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को फोन किया. जब माइकल के सिर का ब्रेन स्कैन किया गया, तो भयानक खबर सामने आई. माइकल को कई ब्रेन ट्यूमर थे और उसके पास बहुत काम वक़्त बचा था.

हालांकि माइकल के बाद सैम अपने सबसे अच्छे दोस्त के कुत्ते की देखभाल करता रहा. लेकिन रेक्स इतना दुखी था कि वह बस खिड़की से बाहर ही घूरता रहता था. ऐसा लग रहा था कि जैसे वह बस अपने मालिक का इंतजार कर रहा था कि वह आखिरकार अस्पताल से कब लौटेगा. वे दोनों जंगल में उसी उसी रास्ते पर सैर करने जाते जहाँ माइकल उसे ले कर जाता था, जिससे बहुत मदद मिली. सैम को भी अपने प्रिय मित्र की बहुत याद आती थी. पर रेक्स बार बार एक पेड़ पर जा बैठता था बाद में जब सैम ने पता किया तो वो हैरान रह गया.

दरअसल जिस पेड़ पर रेक्स डेली चढ़ता था वहा माइकल की एक टोपी थी जिसके पास रेक्स डेली बैठा करता था. इसलिए, टोपी को रैक्स की टोकरी में भी एक विशेष स्थान मिला. वह इसके साथ ही सोता था, जैसे कि यह उसका पसंदीदा खिलौना था, और जब भी वे कही यात्रा पर जाते, तो टोपी हमेशा उनके साथ ही जाती थी.