बेटी की शादी में पिता ने छपवाया अनोखा कार्ड, पढ़ते ही लोग हुए तारीफ़ करने को मजबूर

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई खबर या फोटो वायरल होती रहती है. लेकिन इन दिनों बिहार के गया जिले से एक शादी के कार्ड की तस्वीरें खूब वायरल होती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार्ड में शादी में शामिल होने वाले लोग के लिए एक स्पष्ट निर्देश लिखे गए हैं. कि वह इस शादी में शामिल होने से पहले शराब पीकर ना आए और ना ही हथियार लेकर शादी वाले स्थल पर प्रवेश करें दरअसल गया के गेवालबीघा मोहल्ले के रहने वाले भोला यादव एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं. इसी के चलते उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर यह लिखवाया है कि शादी में शराब पीकर आना सख्त मना है. इसी के चलते इन दिनों में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.


सरकारी के लिए बता दें 16 फरवरी यानी कि बीते दिन भोलाराम की बेटी की शादी संपन्न हुई. ऐसे में इस सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर कुछ ऐसे निर्देश लिखवाए जिसे पढ़ने के बाद सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं उन्होंने कार पर लिखवाया की शादी वाली जगह पर हथियार लेकर आने पर एंट्री नहीं मिलेगी शराब पीकर शादी में प्रवेश करना सख्त मना है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली और बड़ी बेटी की शादी है. शादी में शामिल होने वाले अतिथियों को फोन पर भी इस बात की जानकारी दी गई है और साथ में शादी के कार्ड पर भी यह सब निर्देश लिख कर अतिथियों तक यह जानकारी पहुंचाई गई है. भोला यादव ने जिले में शराब बंदी कानून को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया.

भोला यादव का कहना है कि उनकी बेटी की है शादी दहेज मुक्त होने जा रही है शादी में शामिल होने वाले अतिथियों से उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि जिनके पास लाइसेंस वाले हथियार है. वह उन हथियारों को अपनी गाड़ी में रख कर ही शादी में शामिल हो दरअसल भोलाराम नीतीश कुमार के शराब बंदी कानून से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इस कानून से उनको यह प्रेरणा मिली है किसी भी शादी या पार्टी में शराब पीकर शामिल होना कोई शान की बात नहीं है और यह गलत भी है. शादी में पारिवारिक का माहौल होना चाहिए और पारिवारिक माहौल में शराब और शस्त्र का कोई काम नहीं होता इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए ऐसे निर्देश जारी कराए है.

वही इन सब बातों को लेकर भोला यादव की पत्नी का कहना है कि शराबबंदी कानून से महिलाओं को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. क्योंकि अगर घर में कोई शराबी होता है तो महिलाओं को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ता है साथ ही परिवार के बच्चों पर भी इस बात का बुरा असर पड़ता है. वही गया उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश का कहना है कि शादी के कार्ड पर इस तरह के निर्देश छपवा ना सच में काबिले तारीफ है. इस तरह से समाज को एक अच्छा संदेश जाएगा.