इतने सालों तक जिस बजुर्ग की लड़की ने की देखभाल, एक दिन अचानक बोला- मुझे कबूल करने है कि…

दोस्तों अपने जीवन के दौरान हमारी मुलाकात बहुत सारे लोगों से होती है. लेकिन उनमे से कुछ लोगों को मिलकर ऐसा लगता है कि जैसे हम उन्हें पिछले कई सालों से जानते हैं. जबकि हमारी मुलाकात उनसे पहली बार हो रही होती है. लेकिन किसी किसी मामले में ऐसा एहसास होना बिल्कुल सही साबित होता है. आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे है. जिसमें सालों से एक वेटर एक बुड्ढे की सेवा कर रही थी लेकिन उस बुड्ढे से बड़ा ही गहरा नाता निकल आया. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह ऐसे हालात में मिलेंगे आईए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि एक आदमी सालों से एक रेस्टोरेंट में जा रहा था वहां का खाना भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था और सजावट भी ठीक-ठाक थी लेकिन फिर भी यह व्यक्ति उस रेस्टोरेंट में जाता. केवल इसलिए कि उसकी एक महिला वेटर से बातचीत हो सके. दोनों के बीच का रिश्ता काफी ज्यादा गहरा लगता था. फिर एक दिन यह बुड्ढा व्यक्ति उस महिला वेटर के कंधे पर हाथ रख के बोला कि मुझे कुछ कबूल करना है. बता दे बूढ़ा व्यक्ति ईवा नाम की इस वेटर को अन्य स्टाफ से ज्यादा अच्छे से जानता था. फिर इस बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कहानी सुनाई लेकिन वह एक इम्पोर्टेन्ट बात बताना भूल गया.

बता दे कि इस 84 वर्षीय बुजुर्ग का नाम फ्रैंक है. वह वियतनाम में युद्ध में लड़ाई लड़े थे और इस युद्ध के दौरान फ्रैंक ने काफी ज्यादा बुरी चीजों का अनुभव किया. जब वह अपने देश वापस लौटे तो वह किसी ना किसी को अपना अनुभव बताने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक थे. लेकिन स्थिति काफी ज्यादा आसमान में होने के कारण वह किसी के साथ अपना यह अनुभव शेयर नहीं कर पाए.

गौरतलब है कि जब फ्रैंक एक 20 वर्षीय लड़के थे तब वह एक डांस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए थे. इस पार्टी में जाने नहीं चाहते थे क्योंकि वह बहुत ही शर्मीले किस्म के व्यक्ति थे और उस समय अपना चेहरा किताब से ढक के रहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने फ्रैंक की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. बता दे इस पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात एक महिला से हुई उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में इतनी खूबसूरत महिला पहले कभी नहीं देखी थी और खूबसूरत महिला ने भी फ्रेंक को पलट कर देखा दोनों एक चुंबक की तरह दूसरे की तरफ से चले गए. दोनों ने एक साथ उस दिन पूरी रात इस डांस पार्टी में डांस किया और फिर वह महिला फ्रैंक को को अपने अपार्टमेंट में ले गई. अगले दिन जब फ्रैंक वहां पहुंचे तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. क्योंकि इस महिला ने उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में चुना था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने फ्रैंक की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया.

गौरतलब है कि जब फ्रैंक उस दिन एक बड़ी मुस्कान के साथ अपने घर वापस पहुंचे तो उन्हें अपने घर पर एक नोटिस जिसमें लिखा था कि उन्हें युद्ध में लड़ने के लिए वियतनाम की तरफ से तैयार किया जा रहा है. काफी भावुक होकर इस प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को अलविदा कहा. उन्होंने एक-दूसरे को चिठ्ठियां लिखना शुरू की और युद्ध से वापस आने के बाद शादी करने के वादे भी किए. लेकिन युद्ध के बाद एक व्यक्ति पूरी तरह से बदल जाता है और फ्रैंक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

बता दे वियतनाम युद्ध खत्म होने के महीने बाद जब उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई तब हुआ है वह चंचल से लड़के नहीं रहे थे बल्कि एक कठोर व्यक्तित्व वाले आदमी बन चुके थे. युद्ध में उनका अनुभव काफी ज्यादा खराब रहा था. परिणाम स्वरूप वह मानसिक तौर पर गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. सेना में मिलने वाले वेतन से उन्होंने शराब पीना शुरु कर दी एक बार उन्होंने युद्ध में जाने से पहले मिली उस सुंदर लड़की से मिलने के बारे में सोचा लेकिन फिर उन्होंने यह विचार त्याग दिया. वह अब वह मासूम से दिखने वाले लड़के नहीं रहे थे उन्होंने खुद को शराब की लत लगा ली थी और इस लत को पूरा करने के लिए उन्होंने भीख मांगने शुरु कर दी. लेकिन एक बार फिर से 81 साल के इस बुजुर्ग की जिंदगी बदल गई जब उन्होंने रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक वेटर को देखा और फिर से एक अच्छे इंसान बन गए और ईवा कोई और नहीं बल्कि फ्रैंक की बेटी थी.