बिहार की इस शादी में दूल्हे ने पहनी आर्मी यूनिफार्म, स्टेज पर भी साथी जवान दिखे तैनात

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि शादी करना सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है. हर किसी का सपना होता है कि अपनी शादी यादगार बने अपनी को यादगार बनाने के लिए हर इंसान अपनी पूरी कोशिश करता है. क्योंकि शादी हर किसी के जीवन में एक बार होती है और यह दो इंसानों का नहीं बल्कि दो परिवारों का अटूट रिश्ता होता है. लेकिन हर कोई अपने शादी वाले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा करता है कि जिससे इस दिन को सालों सालों तक याद किया जाए. अपनी शादी को यादगार बनाने का एक ऐसा ही नजारा बिहार की हाजीपुर से सामने आ रहा है.

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि यहां पर कैप्टन शिखर गगन ने अपनी शादी के रिसेप्शन के अवसर पर अपनी सेना की वर्दी पहनी. जिसके चलते उनकी शादी की है रिसेप्शन पार्टी काफी ज्यादा खास हो गई. बता दें कि यह रिसेप्शन पार्टी और किसी की नहीं बल्कि राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे बेटे की थी. गौरतलब है कि दूल्हा सेना में कैप्टन है तो वही दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी है. इस शादी के अवसर पर दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए कई खास लोग पहुंचे हुए थे.

भारतीय सेना में जनरल के पद पर तैनात कर्नल मनमोहन सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि मैं अपने फौजी ड्रेस पहनने का यह तरीका अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है. इसी के साथ अधिकारियों द्वारा तय की गई राशि पर सेना का बैंड भी तैयार किया जाता है. इस जोड़े को इनकी शादी के लिए आशीर्वाद देने के लिए कई दिग्गज इस शादी में शामिल होते हुए दिखाई दिए. इन महान हस्तियों में राजद प्रवक्ता बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जैसे और भी कई राजनीति के जाने-माने नाम शामिल हुए.

जब इस बारे में कैप्टन शिखर से बात की गई तो उनका कहना है कि वह देश के प्रति तो अपना धर्म निभा ही रहे हैं. लेकिन के प्रति अपनी जिम्मेदारी है पूरा करने में कहीं ना कहीं उनसे समाज छूट ही जाता है. बावजूद इसके यहां के लोग उनकी शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. जो कि देखकर उन्हें काफी ज्यादा अच्छा लगा है. कैप्टन का कहना है कि वह अपने देश के प्रति अपना फर्ज बड़ी ही ईमानदारी से निभा रहे हैं. उनके लिए उनके देश से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां सेना के यह कैप्टन अपने रिसेप्शन में अपनी ड्रेस पहन ने दिखाई दिए वहीं दूसरी तरफ सेना के 4 जवान इनके स्वागत में बैंड बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सेना का यह बैंड की धुन लोगों में उत्साह हिता बढ़ा रही थी. सेना के कैप्टन की शादियों में आर्मी द्वारा बैंड बजाने का यह तरीका अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है. और इस बात का खुलासा खुद सेना के जनरल कर्नल मनमोहन सिंह ने किया है. उन्हें द्वारा इस तरह अपनी शादी के रिसेप्शन की पार्टी में फौजी की ड्रेस पहनना इन दिनों खूब सुर्खियों का विषय बना हुआ है और यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.