Site icon NamanBharat

पूरे 10 साल तक पानी के बिना जी रहा था ये शख्स, पेप्सी की लगी ऐसी लत कि रोज़ 10 लीटर पीकर बढ़ाया 120 किलो वजन

इंसान के जिंदा रहने के लिए अगर कोई चीज जरूरी है तो वह पानी है. पानी के बिना एक इंसान कुछ दिन ही अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस व्यक्ति ने पिछले 20 सालों से पानी नहीं पिया है. जी हां, सुनकर हैरान रह गए ना? लेकिन यह बिल्कुल सच है. यह व्यक्ति ब्रिटेन का रहने वाला है और अब इस शख्स ने 20 साल बाद पानी पिया है. लेकिन यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि आखिरकार 20 सालों तक बिना पानी पिए यह शख्स जिंदा कैसे रह पाया.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि यह इंसान जिंदा रहने के लिए पानी की जगह पर पेप्सी पीता था. यह व्यक्ति हर रोज पेप्सी के 30 कैन पिया करता था. बता दे की यह सब से ब्रिटेन के उत्तरी वेल्स इलाके के रहने वाले हैं और इनका नाम एंडी कूरी है. एंडी कूरी जब 20 साल के हुआ करते थे तब इन्होने पेप्सी पीना शुरू किया था और फिर उनको पेप्सी की इतनी बुरी लत लग गई कि वह पानी पीना भूल गए. असल में एंडी कूरी हर रोज पेप्सी की तीन कैन पिया करते थे और यह कैन खरीदने के लिए वह लगभग ₹2000 खर्च किया करते थे. इस शख्स का कहना है कि उन्होंने जब से पेप्सी पीना शुरू किया है तब से वह पेप्सी के 219,000 कैन पी चुके है.

इस पूरे मामले पर एंडी कूरी का कहना है कि वह लगभग 2 महीने की ऑनलाइन हिप्नोथेरेपी सेशन ले रहे हैं जिसकी बाद वह मुश्किल से ठीक हो पाए है. लगभग 20 साल बाद उन्होंने पहली बार पानी पिया है. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें पेप्सी की इतनी बुरी लत लग गई थी कि उन्हें पेप्सी पीने के अलावा कुछ और पीना पसंद नहीं आता था वह पेप्सी को बिल्कुल ठंडी कर कर पिया करते थे. वह ज्यादातर रात को काम किया करते थे इसलिए उनको रात को पेप्सी पीना काफी ज्यादा पसंद था और यही कारण था कि वह हर रोज पेप्सी की चार से पांच बोतले पी जाया करते थे. पेप्सी की बोतल लाना उनके लिए बिल्कुल भी मुश्किल काम नहीं था क्योंकि वह सुपर मार्केट में ही काम किया करते थे.

डायबिटीज  के मरीज बनने वाले थे एंडी कूरी

गौरतलब है कि लंबे समय तक कोल्ड्रिंक का सेवन करने की वजह से एंडी कूरी की तबीयत खराब होने लगी. इसके साथ एन डी का यह भी मानना है कि उन्होंने पेप्सी को खरीदने के लिए अपना काफी सारा पैसा वेस्ट कर दिया है.एंडी कूरी ने कहा कि, ‘मैं हर साल जितने रुपए की पेप्सी पी जाता था इतने में तो मैं हर साल नई कार खरीद सकता था.’ उनका कहना है कि जब लोग शादियों में जाकर शैंपेन पीते हैं मैं उस समय भी पेप्सी का सेवन कर रहा होता था जिसके चलते मेरा वजन बढ़ कर 120 किलो हो गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अगर उनका वजन ऐसे ही बढ़ता रहा तो है जल्दी डायबिटीज के मरीज बन जाएंगे. जिसके बाद एंडी ने कहा कि मैंने अपना 12 किलो वजन किया कम किया लेकिन मैं पेप्सी नहीं छोड़ पाया.

थेरेपिस्ट की मदद से छोड़ी पेप्सी की लत

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि इस शख्स ने अपनी कोल्ड ड्रिंक्स की लत छोड़ने के लिए लंदन के एक थेरेपिस्ट डेविड किल्मुरी से मदद मांगी. इस थेरेपिस्ट ने एंडी की समस्या को रिस्ट्रिक्टिव फूड इनटेक डिसऑर्ड के रूप में पहचान लिया. डॉक्टर का कहना था कि एंडी की पेप्सी की लत सुनने के बाद वह भी डर गए थे. क्योंकि उन्होंने अब तक सबसे पहली बार कोई ऐसा मरीज देखा था कि जिस को इतनी बुरी तरह से चीनी की लत लगी हो इसी के चलते एमडी का वजन बढ़ गया था और उनकी सांसें फूलने लगी थी. लेकिन कुछ थेरेपी सेशन लेने के बाद आखिरकार एंडी की कोल्ड्रिंक से जुड़ी यह लत छूट ही गई.

 

 

Exit mobile version