इस शख्स ने दिवंगत पत्नी की याद में बनवाया मोम का पुतला, फिर घर बनवा कर किया अधूरे सपने को पूरा

प्यार वो शब्द है जिससे तमाम तरह की भावनाएँ जुड़ी होती हैं किसी से प्यार करना और किसी से प्यार पाना आसान काम नहीं. आपने दुनिया की बहुत सारी प्यार की कहानियों को सुना होगा, हर प्रेम कहानी की अपनी खास बात होती है. हम जिससे प्यार करते हैं उसके लिए काफी कुछ करते हैं, हर कोई अपने प्यार के लिए कुछ न कुछ करता है. आज हम आपको सच्चे प्यार की एक कहानी बताने जा रहे हैं ये कहानी आजकल सुर्खियों में बनी हुई है, चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा…

अभी हाल ही में कर्नाटक से सच्चे प्यार की एक कहानी सामने आई है. ये कहानी थोड़ी दिलचस्प और अनोखी भी है. दरअसल, यहां के एक उद्योगपति ने अपनी दिवंगत पत्नी को बड़े ही अलग अंदाज में श्रद्धां​जलि अर्पित की है. बात कुछ यूँ है कि, उनको गृह प्रवेश करना था, और उसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी की मौत के पश्चात उनका एक मोम का पुतला बनवाया है. उस पत्नी के पुतले के साथ ही बैठ कर उन्होंने गृह प्रवेश की पूजा को किया और फिर साथ ही में गृह प्रवेश भी किया. इन उद्योगपति का नाम श्रीनिवास गुप्ता है इन्होंने कोप्पल में अपना नया घर बनाया है.

बता दें अपने घर के गृह प्रवेश पार्टी के दौरान श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति लगवाई है. ऐसा बताया जा रहा है कि साल 2017 में उद्योगपतिश्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी गुप्ता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. घर को बनवाने को लेकर माधवी गुप्ता काफी उत्साहित थीं. इसलिए माधवी के सम्मान और याद में श्रीनिवास गुप्ता ने माधवी गुप्ता का एक मोम का पुलता बनवा कर उसे अपने घर में लगाया है और उनके साथ गृह प्रवेश भी किया है.

उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी पत्नी के मोम के पुतले को जाने-माने आर्किटेक्ट की मदद से बनवाया है. ये प्रतिमा माधवी की हम शक्ल प्रतिकृति है. इसमें स्वर्गीय माधवी गुप्ता को एक चटक मैजेंटा साड़ी पहनाई गई है. और सोने के गहने पहनाए भी गए हैं. माधवी गुप्ता की मूर्ति को सोफे पर बैठाया गया है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिन्हें लोग पसंद भी कर रहे हैं. इन तस्वारों में श्रीनिवास गुप्ता, उनकी पत्नी का मोम का पुतला और दो बेटियां साथ में नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि अपनी स्वर्गीय पत्नी की मूर्ति लगवाने को लेकर उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि उनका ये नया घर माधवी के सपनों का घर था. उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने बताया कि ये प्रतिमा लगभग एक साल में बनकर तैयार हुई, जिसे बंगलुरू के कलाकार श्रीधर मूर्ति ने तैयार किया है. उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की मोम की मूर्ति लगवा कर अपने सच्चे प्यार की कहानी को सभी के सामने मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया है.