भाजपा की बड़ी जीत के बाद इस शख्स ने बना डाली मोदी जी की चांदी की मूर्ति, देखें खूबसूरत कलाकारी की तस्वीरें

भारत में नरेंद्र मोदी का क्रेज़ युवाओं में उतना ही है जितना किसी फ़िल्मी स्टार का होता है. बहुत से लोग मोदी जी को फॉलो करते आए हैं. देखा जाए तो यह काफी हद तक सही भी है. क्यूंकि जब से पीएम मोदी ने देश की सत्ता को हाथ में लिया है. तब से लेकर अब तक देश में लगातार किसी न किसी क्षेत्र में उन्नति देखने को मिल ही रही है. शायद यही वजह है जो नरेंद्र मोदी को लगातार भारतीय जनता ने दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुना है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. ऐसे में हर जगह उनकी जीत का परचम लहराया था.

फैन्स की लिस्ट है लंबी

बता दें कि इस शानदार जीत में भारतीय जनता पार्टी ने देश में कुल 303 सीटें अपने नाम दर्ज की थी. इसके साथ ही बीजेपी ने एनडीए के साथ मिल कर दोबारा पूर्ण बहुमत सरकार बनाई थी. मोदी जी के हाथ में सत्ता आने की सबसे अधिक ख़ुशी उनके फैन्स को हुई थी. उनकी जीत की ख़ुशी में कईं लोगों ने आतिशबाजी की थी. लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में आपको बता रहे हैं, वह पीएम नरेंद्र मोदी का सच्चा फैन बन कर सामने आया है. इस व्यक्ति ने मोदी जी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने की ख़ुशी में कुछ ऐसा किया, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. आईये जानते हैं आखिर यह पूरा माजरा क्या था.

बना डाले चांदी के पीएम

दरअसल, गुजरात के एक ज्वेलर ने पीएम मोदी की शानदार जीत की ख़ुशी मनाने के लिए उनकी चांदी की मूर्ति बनवा डाली. इस शख्स का नाम डी खुशलादास है. यह सूरत के रहने वाले हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली तो इस व्यक्ति ने उनकी साढ़े तीन किलो की चांदी की मूर्ति बनवा ली थी. खबरों की माने तो अब डी खुशलादास यह मूर्ति मोदी जी को तोहफे में देना चाहते हैं और उन्हें बताना चाहते हैं कि वह उनकी इस जीत से कितने खुश हैं.

बेहद कमाल की है इनकी कलाकारी

ख़ास बात यह भी है कि इस ज्वेलर की कलाकृति काबिल-ए-तारीफ है. इन्होने ना केवल मोदी जी की मूर्ति बनाई भाई बल्कि इससे पहले वह गृह मंत्री अमिता शाह की सोने की मूर्ति, नरेंद्र मोदी के आदर्श, श्री वल्लभ भाई पटेल की ‘स्टेचू ऑफ़ यूनिटी’ की प्रतिमा भी बना चुके हैं. इनके पास एक महात्मा गांधी की मूर्ति भी है जिसपर उन्होंने स्वयं सोने की परत चढ़ा चुके हैं.

लोगों ने डी खुशलाराम द्वारा बनाई गयीं इन मूर्तियों को काफी सराहा है. इन दिनोप्न सोशल मीडिया पर इनकी बनाई इन मूर्तियों की तस्वीरें काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. लोग इनकी कलाकारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीँ इनकी खरीदारी के लिए कुछ लोग एडवांस बुकिंग भी ले रहे हैं. बता दें कि हेंड मेड मूर्ति को बनने में कुल 15 दिन का समय लगता है. वहीँ इसकी कमेट की बात करें तो यह आपको 15 लाख रूपये में आसानी से मिल जाएगी.