Site icon NamanBharat

71 वर्षीय बूढ़े शख्स की बेटी ने करवाई दूसरी शादी, पत्नी को गुज़रे हो चुके हैं 5 साल, जानिए ये इमोशनल किस्सा

कोई न कोई खबर इंटरनेट की सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है अभी सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के पुनर्विवाह यानी दोबारा शादी की खूब चर्चा की जा रही है. दरअसल दूसरी बार जीवन साथी बनने वाली उनकी पत्नी भी विधवा ही हैं. खास बात ये है कि फोटो को 71 वर्षीय व्यक्ति की बेटी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस अनोखी घटना पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

71 वर्षीय व्यक्ति की दूसरी शादी

आपको बता दें कि 71 वर्षीय व्यक्ति की दूसरी शादी की दिल को छू लेने वाली फोटोज यूजर्स का दिल को भा रही है. फोटो को किसी और ने नहीं बल्कि ट्विटर पर उस शख्स की बेटी ने पोस्ट किया हुआ है. व्यक्ति की पहली पत्नी की मौत पांच साल पहले हो चुकी है और तब से अपनी जिंदगी अकेले काट रहे थे. व्यक्ति की बेटी अदिति ने न्यूली वेड जोड़ी की फोटो फेस मास्क पहने और वरमाला लिए पोस्ट की हुई है.

बेटी ने पोस्ट की फोटो

दरअसल बेटी ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, “ये मेरे 71 वर्षीय पापा हैं, 5 वर्षों तक अकेले रहने के बाद फिर से शादी कर रहे हैं और वो भी दूसरी विधवा के साथ. मैं हमेशा से चाहती थी कि उनकी दूसरी शादी हो क्योंकि कोई भी अकेला होने का हकदार नहीं होता.” उसने आगे कहा कि ये मामला उतना आसान नहीं बल्कि पेचीदा रहता है. दूसरी शादी के लिए भारत में सीधा कोई कानून नहीं है. हमें नहीं पता कि क्या समाज दोनों को स्वीकार कर लेगा. हम अभी भी नहीं जानते हैं कि क्या दोनों एक दूसरे के लिए सही होंगे. वहीं पोस्ट किए जाने के बाद तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और इसे हजारों में लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर नव विवाहित जोड़े को अपना प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा है, “मुझे खुशी है कि आपके पिता की दोबारा शादी हुई. मेरा मानना है कि हर शख्स को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार होता है. लोगों की परवाह कौन करे लेकिन उन्हें एक दूसरे को स्वीकार करना पडेगा क्योंकि उन्होंने दूसरी शादी करने पर सहमति जाहिर की है. उन्हें एक दूसरे की मदद करनी है, न कि लोगों का सोचना है.”

पुनर्विवाह की फोटो हो रही वायरल

हालाँकि एक अन्य यूजर ने कुछ इस तरह भावना व्यक्त की है, “बुढ़ापा दर्द होता है. पार्टनर को समझे बिना ये खौफनाक हो सकता है. अपने पिता की देखभाल करो. उनको अभी भी आपके प्यार और समर्थन की जरूरत रहेगी. मेरे माता-पिता की शादी को 65 साल हो गए हैं. दोनों हर समय एक दूसरे के लिए रहते हैं. उनको अलग नहीं किया जा सकता है.”

Exit mobile version