ड्रीम 11 ने बदली चाऊमीन बेचने वाले की किस्मत, 35 रूपये लगाकर अब बना 57 लाख का मालिक

किसी भी इंसान का वक्त एक जैसा नहीं रहता है यदि भगवान अपनी पर आ जाए तो वह किसी भी व्यक्ति की रातों-रात किस्मत बदल सकता है. अक्सर हमें अखबारों के पन्नों पर हैरानी जनक मामले देखने या पढ़ने को मिल ही जाते हैं कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जहां पर एक शख्स रातो रात लखपति बन गया है. दरअसल एक मामूली चाऊमीन बेचने वाले व्यक्ति ने ड्रीम 11 में 57 लाख रुपये जीते हैं. इस व्यक्ति का नाम गोपाल बताया जा रहा है जो कि झारखंड के लातेहार जिला के थाना चौक स्थित चाऊमीन की छोटी सी दुकान चलाता है. गोपाल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी किस्मत इस तरह से रुक मोड़ेगी और उसको रातो रात अमीर बना देगी.

बता दें कि इंटरनेट के इस दौर पर बहुत सारे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बन चुके हैं जो कि व्यक्ति को घर बैठे बैठे काम तक प्रदान कर रहे हैं. बहुत से लोग अब ऑनलाइन गेमिंग में इंटरेस्ट रखते हैं. वही गोपाल की बात की जाए तो वह चाऊमीन और चिली भेज कर अपने परिवार का पेट पालता आ रहा था लेकिन 57 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि जीतने के बाद अब वह और उसका परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं. जीतने के बाद गोपाल ने बताया कि उसने ड्रीम 11 ऑनलाइन ऐप में आईपीएल मैच में टीमों की संभावना जताई थी जिसके बाद उसके द्वारा चयन की गई टीम जीत गई और अब वह 57 लाख रुपये का मालिक बन गया है.

गोपाल ने बताया कि जब उसकी टीम का रिजल्ट आया तो 38 लाख 51 हज़ार रुपये तुरंत उसके खाते में आ गए थे. हालांकि उसकी जीती गई राशि 57 लाख रुपये की थी लेकिन इसमें से 33% टैक्स काटने के बाद उसको 38 लाख के करीब रकम मिली है. गोपाल के अनुसार इस ऑनलाइन ऐप पर अक्सर खेलने वाली टीमों की संभावना के आधार पर अपनी टीम का चयन किया जाता है ऐसे में जिसकी टीम जीत जाती है उसको भारी-भरकम धनराशि दी जाती है. कपाल के अनुसार वह इतनी रकम जीतने के बाद भी चाऊमीन बेचने का ही काम जारी रखेगा. उसका कहना है कि वह अपने परिवार वालों के लिए सुख सुविधा का कुछ सामान खरीदेगा और फिर बाकी पैसा बचा कर अपने घर को बनाने में लगाएगा.

बता दे क्यों ऑनलाइन गेमिंग इन दिनों एक बड़ा कारोबार बन चुका है जो कि मोबाइल ऐप के जरिए लोगों तक आसानी से पहुंच रहा है. बहुत से सट्टा कारोबारी कंपनियां लोगों को धनराशि या फिर गिफ्ट देने का ऑफर दे रही हैं यहां तक कि कुछ को जीतने के बदले में रेस्टोरेंट्स या फिर किसी बड़े होटल में फ्री खाना खाने की बात कही जाती है. हालांकि बहुत से कंपनियां फ्रॉड भी साबित हुई है लेकिन कुछ कंपनियां अपने वादे पर खरी उतरी हैं और अपने यूजर्स को जीती गई रकम पहुंचा देती है. गोपाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसने रातों-रात एक गेम के लिए और वह लखपति बन गया.