मंगेतर को थी घर में कचरा फैलाने की आदत, लड़की ने किया कुछ ऐसा कि महीनेभर में आई अकल ठिकाने

यह बात तो सच है कि आज दुनिया 21वीं सदी में पहुंच चुकी है लेकिन आज भी समाज की सोच ऐसी बनी हुई है कि काफी ज्यादा घर के काम औरतों को ही करने पड़ते हैं पुरुषों का उसमें बहुत कम योगदान देखने को मिलता है. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ उसके मंगेतर ने भी उसके साथ कुछ ऐसा ही किया जिसके बाद महिला ने अपने मंगेतर से ऐसा बदला लिया कि आज 8 साल हो चुकी है. मंगेतर आज भी ढंग से रह रहा है और घर के कामों में अपनी प्रेमिका का हाथ बटवता है. चलिए जानते हैं कि आखिरकार क्या है यह पूरा माजरा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला ने अपने मंगेतर के साथ घर शिफ्ट किया. घर को शिफ्ट करने के कुछ ही समय बाद महिला को महसूस हुआ कि उसका मंगेतर घर में कचरा तो खूब कहलाता है लेकिन साफ सफाई नहीं करता. साफ सफाई करने का काम हमेशा महिला को ही करना पड़ता था. महिला ने अपने पर्सनल को सबक सिखाने के लिए घर का दो हिस्सों में बंटवारा कर दिया. आपको यह बात सुनने में बड़ी ही अजीब लग रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है.

मंगेतर ने घर में मचा रखी थी गंदगी

मीडिया से बात करते हुए इस महिला ने इस बात का खुलासा किया कि उसके मंगेतर ने जब घर को शिफ्ट किया तो खुद को मम्माज़ ब्वॉय बताते हुए सभी कामों से पीछा छुड़ा लिया और घर शिफ्ट करने के थोड़े ही समय बाद महिला के लिए उसके पार्टनर की आदतें बर्दाश्त से बाहर हो गई. क्योंकि इस महिला का पार्टनर घर में इतने गंदे तरीके से रहता था कि पूरे घर में कचरा ही कचरा दिखाई देने लगता था. जब महिला ने इस विषय में अपने पार्टनर से बात करने की कोशिश की तो दोनों के बीच एक लंबी बहस शुरू हो गई और यह बहस इस मुद्दे पर खत्म हुई कि दोनों घर को दो हिस्सों में बांट लेंगे और अपने अपने हिस्से को साफ रखने की पूरी कोशिश करेंगे इससे यह पता चल जाएगा कि कौन घर में कचरा फैलाता है और कौन घर की सफाई करता है.

महीने भर में आई पार्टनर की अकल ठिकाने

जैसा कि दोनों ने फैसला किया था घर को जल्दी से 6 मास्किंग टेप की मदद से दो हिस्सों में बांट दिया गया. इसी के साथ-साथ दोनों की क्लीनिंग ड्यूटी भी बढ़ गई और अब सिलसिला शुरू हुआ अलग अलग रहने का और अपने अपने तरीके से अपने घर की सफाई करने का. कुछ ही दिनों बाद यह बात साफ हो गई कि कौन अपने घर की सफाई करता था और कौन नहीं. दरअसल बंटवारा होने के थोड़े ही समय बाद मंगेतर के घर के साइड वाले हिस्से की स्थिति बहुत खराब हो गई. क्योंकि मंगेतर बाथरूम और टॉयलेट के अलावा पिछले 1 महीने से कुछ भी साफ नहीं कर रहा था. गौरतलब है कि दिल खत्म होते-होते मंगेतर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी. इस बात को 8 साल बीत चुके हैं और आज भी मंगेतर काफी अच्छे ढंग से घर की साफ सफाई कर रह रहा है और जल्द ही यादों ने दूसरे के साथ शादी भी करने वाले हैं.