पुलिस अफ़सर बनकर युवक पहुंचा अपने स्कूल, टीचर के छुए पैर तो बदले में मिला 1100 रुपये का इनाम

इस दुनिया में वैसे तो हर रिश्ता बेहद खूबसूरत है लेकिन वही बात अगर टीचर और स्टूडेंट की करें तो गुरु और शिष्य का यह रिश्ता सबसे अनमोल कहलाता है. क्योंकि बेशक ही बच्चा जन्म अपनी मां की कोख से लेता है लेकिन उसे सब कुछ सिखाने वाला एक अध्यापक ही होता है. असल मायने में देखा जाए तो अध्यापक ही हर छात्र की दूसरी मां होता है. सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी टीचर और स्टूडेंट की फोटो या फिर वीडियो वायरल होती देखने को मिल ही जाती है. वहीं इन दिनों एक ऐसे ही अध्यापक और उनके शिष्य की वीडियो खूब चर्चा बटोरती नजर आ रही है. बता दें कि हर अध्यापक अपने विद्यार्थी को अच्छा सबक सिखाने का प्रयास करता है और चाहता है कि उसका स्टूडेंट आगे चलकर उच्च पद पर नौकरी करें और उनका सीना गर्व से चौड़ा करें. हालांकि बहुत कम विद्यार्थी ही अपने गुरु के कदमों पर खरे उतर पाते हैं.

गौरतलब है कि अक्सर क्लास में बच्चों को अध्यापक पढ़ने की शिक्षा देते हैं ताकि वह शैतानी ना करें और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाकर आगे चलकर अच्छे पदों पर नौकरियां हासिल कर पाए. ऐसे में जब वह विद्यार्थी सफल होकर अपने टीचरों से मिलते हैं तो उन टीचरों का सीना गर्व से सीना अवश्य ही चौड़ा हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता देखने को मिल रहा है जहां पर एक स्टूडेंट सालों बाद पुलिस अफसर बनकर अपने अध्यापक से मिलने उसके स्कूल पहुंच गया. इसके बाद जो हुआ चलिए हम आपको बताते हैं.

पुलिस अफसर बनकर विद्यार्थी पहुंचा स्कूल

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूल की कक्षा में एक युवक पुलिस की वर्दी में खड़ा नज़र आ रहा है. दरअसल यह पुलिस अफसर इसी स्कूल का छात्र रह चुका है एक शख्स था जो कि बड़ा अफसर बनने के बाद अपने स्कूल पहुंचता है जिसको देखने के बाद सभी काफी खुश नजर आते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा खुशी उस पुलिस अफसर की पुरानी टीचर को होती है जो अपने विद्यार्थी को बड़े पद पर देखकर खुशी से झूम उठती है और अपने बाकी मौजूदा विद्यार्थियों से उनका इंट्रोडक्शन करवाती है.

खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो

जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. वीडियो में टीचर अपने पुलिस अफसर विद्यार्थी को सब बच्चों से मिलवाती है और उन्हें बताती है कि कैसे उस शख्स ने उनका और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. इसके साथ ही टीचर अपने विद्यार्थियों को बताती है कि आगे चलकर तुम लोगों को भी ऐसे ही खूब मेहनत करनी है और अफसर बनकर स्कूल लौटना है. इतना ही नहीं बल्कि यह टीचर खुश होकर अपने पुलिस अफसर विद्यार्थी के हाथ में भी इनाम के तौर पर कुछ पैसे रखती है.

खुशी में दे दिए इतने रुपये

गौरतलब है कि यह टीचर खुश होकर अपने पुलिस बन चुके छात्र के हाथ मे खुशी से 1100 रुपये थमा कर उसे आशीर्वाद देती है. जिसके बाद वह पुलिस अफसर उनके पैर छूता है और कक्षा में मौजूद सभी विद्यार्थी तालियां बजाने लगते हैं. बता दें कि यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है और लोग वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही अपने बच्चों को ऐसा पुलिस अफसर बनने की सीख दे रहे हैं.