एक ‘ट्रक’ ने कर दिखाया कमाल, पूरी कोठी को लदकर कर दिया शिफ्ट, जानिए कितना आया खर्चा

आजकल देश विदेश में कई ऐसे अतरंगी किस्से सुनने को मिलते है जिससे हम दंग रह जाते है. लोगो को ऐसी ऐसी नई तरकीब सुझती है कि लोग सोचते ही रह जाए. आज का दौर इतना आधुनिक और एडवांस है कि कोई भी काम असंभव नहीं है. इंसान आज जो सोच ले वो कर सकता है. दरअसल अमेरिका के सं फ्रांसिस्को में एक बनी बनाई घर को ही एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट के दिया गया है. अब आप कहेंगे भला ये कैसे हो सकता है. लोग भले एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं लेकिन घर कैसे शिफ्ट हो सकता है. ये बिल्कुल सच है और ऐसा हुआ है सैन फ्रांसिस्को में जहां 5000 वर्गफीट में बनी कोठी को ट्रक पर लाद कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. घर पूरी तरह से सारे साजो सामान से भरा था और इसमें एक भी चीज यहां से वहां नहीं की गई.

वहीं इस बड़ी सी कोठी को शिफ्ट करने की कवायद पर जिसकी भी नजर पड़ी वो पूरी तरह हैरान रह गया. एक विशाल ट्रक पर कोठी को लादकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. 139 साल पुरानी इस दो मंजिला इमारत में 6 बेडरूम है. यह घर जितना अंदर से आलीशान है उतना बाहर से खूबसूरत भी है. इसे सैन फ्रांसिस्को के फ्रैंकलिन स्ट्रीट से उठाकर नई जगह ले जाया जा रहा है. घर को जैसे उठाया गया वह वैसे ही अपने स्थाई जगह पर रख दी जाएगी.

बता दे कि इस 2 मंजिला इमारत को शिफ्ट करने के लिए 15 अलग-अलग एजेंसियों से इजाजत ली गई थी. इसके बाद ट्रक चलने की स्पीड को भी निर्धारित किया गया. ट्रक की स्पीड सुरक्षा के लिहाज़ से 1.61 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित हुई. ट्रक पूरे रास्ते इसी स्पीड से चला और इमारत को उसकी निश्चित जगह पर पहुंचाया.

हालांकि यह काम अब समाप्त हो गया है मगर इस कोठी को शिफ्ट करने का खर्च जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इमरात को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में 2.9 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसमें करीब 6 घंटे का समय लगा. कोठी की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर कई पेड़ों की टहनियां काटनी पड़ी. इतना ही नहीं रास्ते में कोठी की वजह से ट्रक के कुछ पहिए भी जमीन छोड़कर ऊपर उठते हुए नजर आए. इस काम को करने में ट्रक ड्राइवर और पूरे टीम ने बहुत ज़्यादा खतरा मोल ले लिया था. जितने लोगो ने ये देखा सबकी आखें फटी की फटी रह गई.