बच्चे को गोद में उठा कर चंडीगढ़ की सड़कों पर ड्यूटी कर रही थी ये महिला कांस्टेबल, अब विभाग की जांच से बढने वाली हैं मुसीबतें

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह विडियो असल में एक महिला कॉन्स्टेबल का जो कि बच्चे को गोद में उठाकर अपनी ड्यूटी करती हुई दिखाई दे रही है. बता दे इस महिला कॉन्स्टेबल का नाम प्रियंका है और यह है ट्रैफिक पुलिस है. प्रियंका का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गोद में  बच्चे को उठाकर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ ले लिया है प्रियंका के खिलाफ विभागीय जांच बिठाई गई है.

जानकारी के लिए बता दे महिला कॉन्स्टेबल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वह 5 मार्च रविवार की सुबह शूट किया गया है. तब वहां से गुजरने वाले एक राहगीर ने जब महिला कॉन्स्टेबल को अपने बच्चे को गोद में लेते हुए अपने ड्यूटी निभाते हुए देखा. तो उसने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो कि काफी ज्यादा वायरल भी हुई. लेकिन इस वीडियो को वायरल होते ही प्रियंका के लिए मुसीबत खड़ी हो गई.

जब इस महिला कॉन्स्टेबल का यह वीडियो बनाया गया था तब यह चंडीगढ़ में 15/16/23/34 की रोड पर अपनी ड्यूटी निभा रही थी. शुक्रवार 11:00 इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ जिस किसी यूज़र ने भी महिला कॉन्स्टेबल को अपने बच्चे को गोद में उठाते हुए इतनी शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभाते देखा उन्होंने इस महिला की तारीफ की.

गौरतलब है कि कॉन्स्टेबल प्रियंका को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह वायरल वीडियो उनकी ड्यूटी के लिए काफी ज्यादा मुसीबतें खड़ी कर देगा. अब इस वीडियो के चलते प्रियंका को भी विभागीय कार्यवाही झेलनी पड़ेगी. विभागीय जांच में इस बात की पुष्टि हुई है इस महिला अधिकारी की ड्यूटी सेक्टर 15, 16, 23 और 34 पर सुबह 8:00 बजे थी. लेकिन यहां महिला अधिकारी 3 घंटे की देरी से 11:00 बजे अपनी ड्यूटी निभाने के लिए पहुंची. वह भी तब जब इस के अधिकारियों ने उसको फोन करके बुलाया. अधिकारियों का कहना है कि प्रियंका पहले अपने बच्चे को गोद में उठाए हुए सेक्टर 29 के दफ्तर पहुंची. वहां पर मौजूद प्रियंका के उच्च अधिकारियों ने उनको छुट्टी लेने का सुझाव दिया लेकिन प्रियंका छुट्टी लेने से मना करते हुए बच्चे को गोद में उठाए हुए अपनी ड्यूटी करने के लिए पहुंच गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Today (@indiatoday)


बता दे प्रियंका का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उसकी साथी कॉन्स्टेबल को यह भी कहते सुन रहा है कि इस महिला कॉन्स्टेबल ने जिस बच्चे को गोद में उठा रखा है वह उनका खुद का बच्चा है. रिपोर्ट के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल का कहना है कि उनका बच्चा बहुत छोटा है और वह अपनी मां के बिना नहीं रह पाता. जब बच्चा काफी ज्यादा रोने लगता है तो महिला का पति बच्चे को लेकर उसकी मां जहां ड्यूटी कर रही होती है, वहां पर पहुंच जाता है. जिसके बाद बच्चा महिला की गोद में आने के बाद चुप हो जाता है और फिर परिजन और बच्चे का पिता उसको वापस घर ले जाते हैं. अब इस पूरे मामले पर भी विभाग की जांच बिठा दी गई है.