अपनी सौतन से तंग आई महिला ने किया पुलिस में केस दर्ज़ , अब कोर्ट ने दिलाए 4 करोड़ रूपये

पति पत्नी का रिश्ता वैसे तो काफी ज्यादा मजबूत होता है लेकिन इस रिश्ते की नीव एक नाजुक डोर पर टिकी होती है अगर पति पत्नि के रिश्ते में जरा सी भी दरार आ जाए तो यह डोर टूट जाती है वह रिश्ता खत्म हो जाता है. जब आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए एक ऐसे ही पति पत्नी से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में जानकारी देने जा रही है दरअसल चीन से इन दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. जहां पर एक पत्नी ने अपनी सौतन के खिलाफ कोर्ट केस लड़ करोड़ों रुपए का मुआवजा वसूल किया है.तो चलिए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला.

चीन कोर्ट ने बीते कुछ समय पहले ही एक अजीबोगरीब फैसला सुनाया है जिसकी वजह से वह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल चीनी कोर्ट ने एक महिला को उसकी सौतन से करोड़ों रुपए का मुआवजा दिलाया है क्योंकि महिला के पति के साथ उसकी सौतन का रिश्ता कानूनी रूप से वैध नहीं था. वैसे सुनने में तो यह भी काफी अजीब लगता है कि एक महिला ने अपनी सौतन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है लेकिन यह बिल्कुल सच है. चीन की रहने वाली एक महिला ने ना केवल अपनी सौतन के खिलाफ कोर्ट केस लड़ा है बल्कि उससे करोड़ों रुपए की मोटी रकम भी मुआवजे के रूप में हासिल की है.

सौतन पर किया कोर्ट केस

दरअसल सचिन की रहने वाली एक महिला को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके पति का बाहर किसी औरत के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. तो उसने अपनी सौतन पर कोर्ट केस कर दिया इसी के साथ इस महिला ने सौतन को उसके पति द्वारा दिए गए सभी गिफ्ट वापस करने को भी कहा. लियॉन्गिंग की People’s Court of Zhuanghe में ली सरनेम वाली महिला ने अपनी सौतन के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस महिला ने सन 1991 में अपने पति के साथ विवाह रचाया था और 2008 में इनके पति विंग ने किसी बाहरी महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर लिया. बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स अली के पति का एक 10 साल का बेटा भी है. और इसी के साथ महिला को इस बात की भी जानकारी लगी कि उसका पति उसकी सौतन पर खूब पैसे खर्च करता है.

गौरतलब है कि ली के पति ने सौतन को 2012 से लेकर 2020 के बीच 217 से 700 डॉलर ट्रांसफर किए थे. यहां तक कि विंग ने दूसरी महिला को $214,700 यानि 1.6 करोड़ रुपए के दो फ्लैट गिफ्ट में दिए और साथ ही एक लग्जरी कार भी गिफ्ट की. लेकिन महिला की सौतन ने कोर्ट में कहा कि उसे उसके बॉयफ्रेंड का पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मालूम नहीं थी. इसके अलावा उसे जो पैसे दिए गए वह बच्चे के पालन पोषण के लिए थे. हालांकि इस पूरे मामले पर कोर्ट ने कहा कि शादी के बाद जोड़े की कॉमन प् प्रॉपर्टी में से कोई भी चीज दूसरे को बिना बताए किसी तीसरे को नहीं दी जा सकती. ऐसे में सौतन के ऊपर कोर्ट ने $560000 का जुर्माना लगाया है. हालांकि दूसरी महिला को कोर्ट ने बच्चे के सपोर्ट के लिए अलग से केस लड़ने की भी सलाह दी है.