खुद को छुड़वाने के लिए शेरनी ने लगाई ज़ोरदार दहाड़, महिला उठा कर ले गई गोद में

दुनिया में तरह- तरह के जानवर पाए जाते हैं लेकिन बात अगर शेर की आती है तो उसे देखते ही इंसान के पसीने छूट जाते हैं. शेर का खौफ इतना अधिक होता है कि कोई उसके आसपास भी फटकने से कोसों दूर घबरा कर भाग जाता है. ऐसे में किसी शेर को गोद में उठाना तो हम कभी सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. परंतु इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है जिसका कारण कुछ और नहीं बल्कि उसका एक शेर को गोद में उठाना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को कुवैत का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला एक शेर को गोद में लिए सड़क पर चल रही है तो वहीं वह शेर खुद को छुड़वाने के लिए एक बच्चे की तरह हाथ पैर चला रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि कैसे एक शेर, किसी कुत्ते बिल्ली की तरह किसी इंसान के गोद में चल रहा है. चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो के पीछे का पूरा सच आखिर क्या है.

यह पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत के समाचार पत्र Al-Anba के अनुसार यह वीडियो एक शेरनी और महिला की है जिसमें महिला ने शेरनी को पालतू जानवर की तरह पाला हुआ है. समाचार पत्र के अनुसार जब वह शेरनी गलती से घर से भागकर सड़क पर पहुंची और इधर उधर घूमने लगी तो लोगों में बुरी तरह से दहशत फैल गई थी. जब इस बात की भनक महिला को लगी तो वे अपने बिग कैट को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई और वापस उसे गोद में उठाकर ले गई.

काफी संघर्ष करते दिखी शेरनी

वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला बिग कैट यानि की शेरनी को गोद में उठाया हुए कड़े आत्मविश्वास के साथ सड़क पर चल रही है वहीं शेरनी भी जोरदार दहाड़ से महिला की पकड़ से खुद को छुड़वाने की कोशिश कर रही है. असल में यह घटना रविवार की है जब कुवेत सिटी के दक्षिण सबहिया  इलाके में एक शेरनी के चलते आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. आपको यह जानकर हैरत होगी कि दुनिया के ऐसे कई खाड़ी राज्य है जहां खूंखार जानवरों को पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है.

वायरल हुआ यह वीडियो क्लिप

गौरतलब है कि इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर Arlong  नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है जिसे अब तक 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं तो वही 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं जबकि 23.8 हजार इसको रिट्वीट्स भी मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों के तरह तरह के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने हैरत जताते हुए पूछा कि ‘यह कुत्ता है क्या?’ तो वहीं अन्य ने इसे बेहद खतरनाक बताया. कुछ यूजर्स ने यह तक कह दिया कि शेरनी की असली जगह जंगल में है तो उसे वहीं पर छोड़ देना चाहिए.