7 करोड़ रुपये के ऑफऱ के बावजूद भी बजुर्ग महिला ने नही बेची अपनी ज़मीन, अब बिल्डर्स को मजबूरन ऐसे बनाना पड़ा Mall

इस मॉडर्न युग में जगह-जगह मॉल और बड़े स्टोर खोले जा रहे हैं. ऐसे में बिल्डर्स को जगह खरीदने के लिए कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. एक ऐसा ही गजब का मामला अमेरिका के वाशिंगटन में देखने को मिला जहां पर एक महिला ने बिल्डर्स को अपने घर की जमीन देने से मना कर दिया जिसे खरीदने के लिए वह काफी समय से उत्सुक थे. इस जमीन के बदले उन्होंने महिला को एक मिलियन डॉलर यानी कि 7 करोड रुपए की बड़ी पेशकश तक कर दी लेकिन इसके बावजूद भी बुजुर्ग महिला ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके ऑफर को ठुकरा दिया. अपने इस फैसले के चलते वह महिला अब स्थानीय लोगों के लिए हीरो बन चुकी है. महिला के रिफ्यूशल के बाद से अब बिल्डर्स को मजबूरन घर के आसपास के इलाके में मॉल बनाना पड़ा जिसके कारण अब यह मॉल अलग ही नजर आता है. जानकारी के लिए बताते चले कि यह पूरा मामला साल 2006 में वाशिंगटन के सिएटल में हुआ था.

कितने में खरीदा था महिला ने घर?

दरअसल महिला का यह घर लगभग 108 साल पुराना था जो कि ज्यादा महंगा भी नहीं था लेकिन बिल्डर्स यहां मॉल बनाने की सोच रहे थे इसलिए उन्होंने आसपास के सभी घर खरीद लिए हुए थे. ऐसे में बीच में आने वाले इस घर को भी बिल्डर ने खरीदना चाहा लेकिन महिला ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया. हालांकि पहले उन्होंने इस बुजुर्ग महिला को 750,000 डॉलर ऑफर किए थे लेकिन बाद में आदित्य नाम की इस महिला को राशि करने के लिए उन्होंने इस रकम को बढ़ाकर एक मिलियन डॉलर कर दिया था लेकिन एडिथ भी अपनी बात पर अडिग रही और उन्होंने बिल्डर्स की एक भी नहीं सुनी और करोड़ों के इस धमाकेदार ऑफर को ठुकरा दिया.

मॉल के बीच खड़ा है यह घर

आपको यह जानकर हैरत होगी कि महिला के इस घर को बेचने पर राजी ना होने के चलते बिल्डर्स को यह मॉल अलग ढांचे से बनाना पड़ गया. इसलिए अभी भी मॉल के बीच यह घर खड़ा नजर आता है. इस कहानी का एक दूसरा पार्ट भी है. दरअसल साल 2006 में मॉल के निर्माण का कंस्ट्रक्शन करने वाले मैनेजर बैरी मार्टिन और एडिथ की अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी जब 2008 में एडिथ का देहांत हुआ तो यह घर उन्होंने अपने पीछे मार्टिन के लिए छोड़ दिया. हालांकि जब मार्टिन बेरोजगार हुए तो उन्होंने इस घर को बेच दिया.

इस वजह से नहीं बेचा था घर

एक इंटरव्यू के दौरान एडिथ को याद करते हुए मार्टिन ने बताया था कि बहुत से लोग सोचते हैं कि एडिथ डेवेलपमेंट के खिलाफ थी परंतु ऐसा सच नहीं है असल में एडिथ को दोबारा नई जगह पर बसाने की प्रक्रिया पसंद नहीं थी इसलिए वह घर को बेचने के सख्त खिलाफ खड़ी रही.

बता दे कि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह घर डिज्नी की मशहूर फिल्म UP के लिए प्रेरणा बना है लेकिन असल में इस फ़िल्म का निर्माण साल 2004 में ही शुरू हो गया था जबकि घर बेचने की बात इसके बाद आई थी.