महिला ने पति के शरीर के तिलों पर निशान बनाकर भेजा क्लीनिक, जब वापस लौटकर देखा तो…

दुनिया भर से आए दिन कोई न कोई बहुत सी अजीबो-गरीब मामले सामने आ जाते हैं, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, इंटरनेट की दुनिया में खबरों की भरमार है और रोजाना ही दुनिया भर में होने वाली घटनाओं की जानकारी हम इंटरनेट पर देख सकते हैं।

इसी बीच अमेरिका से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जी हां, यहां पर एक महिला ने अपने पति के शरीर पर मौजूद सभी तिलों पर पेन से निशान लगाकर उसे डॉक्टर के पास भेज दिया। जब पति घर वापस लौटा तो डॉक्टर का रिस्पांस कम हैरान कर देने वाला नहीं था। तो चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है।

दरअसल, हम आपको जिस अजीबो-गरीब मामले के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इसमें अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति के शरीर पर बहुत सारे तिल थे, जिसके बारे में उसे डॉक्टर से सलाह लेनी थी। ऐसी स्थिति में उसकी पत्नी ने शरीर में मौजूद सभी तिलों पर पेन से घेरे बना दिए। जब पति अपने घर वापस लौटा तो डॉक्टर ने जो किया था वह बहुत ज्यादा आश्चर्यचकित कर देने वाला था।

बता दे कि, स्किन स्पेशलिस्ट ने उस शख्स की बीमारी से जुड़े नोट कागज पर नहीं लिखे, इसके स्थान पर उसने उन्हीं तिल के ठीक बगल में ही लिख दिया जिन पर गोला बनाया गया था ताकि आसानी से समझ आ जाए कि कौन सा तिल नार्मल है या फिर किस तिल की जांच करानी पड़ सकती है।

जब जांच की इस अनोखी प्रक्रिया को शख्स की पत्नी ब्रिनली माइल्स ने टिक टॉक पर साझा किया तो इसके वीडियो पर लोग जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। ब्रिनली माइल्स के वीडियो पर हजारों लोगों द्वारा कमेंट किए जा रहे हैं। लोग पार्टनर का इतना अच्छा ख्याल रखने के लिए ब्रिनली माइल्स की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

जब यह घटना सामने आई तो इसके बाद दर्जनों स्किन स्पेशलिस्ट का ऐसा कहना है कि पत्नियां अक्सर पति के शरीर पर ऐसे घेरे बनाकर उनके क्लीनिक भेजती हैं। पति के शरीर पर सर्किल किए हुए करीब दर्जन भर तिलों को दिखाते हुए ब्रिनली माइल्स का कहना है कि “मैंने कुछ इस तरह अपने पति को स्किन स्पेशलिस्ट के पास जांच के लिए भेजा था। मेरे पार्टनर ने घर आकर जब अपने कमीज़ उतारी तो डॉक्टर ने हर तिल के सामने उसकी कंडीशन पर एक नोट लिखा था।”

ब्रिनली माइल्स ने बताया कि “स्किन स्पेशलिस्ट ने घेरे किए हुए ज्यादातर तिलों के सामने गुड लिखा हुआ था परंतु कुछ तिल ऐसे भी थे, जिनकी जांच कराने की सलाह स्किन स्पेशलिस्ट के द्वारा दी गई थी।”

अब आपको बता दें कि बायोप्सी एक छोटी सी सर्जिकल प्रक्रिया होती है। जहां पर कैंसर के संकेतों को समझने के लिए टिशू के एक हिस्से की जांच की जाती है। अगर शरीर पर जो भी तिल मौजूद हैं उनमें असामान्य रूप से बदलाव होने लगते हैं या फिर उन तिलों का रंग बदलने लगता है या फिर गांठ बन जाता है तो ऐसी स्थिति में बायोप्सी से स्किन कैंसर की जांच की जाती है। महिला ने अपने पति के शरीर पर असामान्य बदलाव को बारीकी से देखा है, जिसके लिए लोगों द्वारा महिला की तारीफ की जा रही है।

एक स्किन स्पेशलिस्ट का ऐसा कहना है कि “मैं सप्ताह में करीब 2 बार ऐसे मामले देखता हूं।” वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने मजे लिए और उसमें लिखा है कि “मुझे पता चल गया कि शादीशुदा पुरुषों की उम्र क्यों लंबी होती है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “मैं स्किन से जुड़े रोगों पर ही काम करता हूं और आप जानकर हैरान रह जाएंगे की बहुत सी महिलाएं पति के शरीर पर पेन से ऐसे सर्किल बनाकर उन्हें क्लीनिक भेजती हैं।” इसी प्रकार से लगातार लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।