इंसानियत शर्मसार: 1 दिन की मासूम बच्ची को माँ ने कुत्तों के बीच छोड़ा, लेकिन कुतिया ने रातभर अपना बच्चा समझ कर पाला

मुंगेली जिले के लोरमी इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसमे इंसानियत का सर झुका दिया है और यह साबित कर दिया है कि अब इस दुनिया में इंसानियत नहीं बची. यहां एक घटना सामने आई है जिसमें किसी ने एक नवजात कन्या को गांव के बीच में कुत्तों के पास में छोड़ दिया. लेकिन कुत्तों ने रातभर उससे कुछ भी नहीं किया बल्कि की उल्टा उसकी रक्षा की है. इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को हो चुकी है और पुलिस अब इसकी तफ्तीश में लगी हुई है.

जानकारी के लिए बता दे यह पूरी घटना लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल की है. जहां पर ग्रामीणों ने एक नवजात शिशु को जो कि महज 1 दिन की ही है, उसे गांव के बीच कुत्तों के पिल्लों के बीच में पाया. जब इसकी जानकारी वहां की स्थानीय पुलिस को ही तो वह तुरंत मौके पर वहां पहुंची. और पुलिस ने इस नवजात बच्ची को लिया और अस्पताल लेकर गए वहां पर बच्ची की अच्छे से जांच करवाई गई. लेकिन जांच में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था जिसके बाद पुलिस ने इस शिशु को चाइल्ड केयर मे रेफर कर दिया गया जहां पर अब इस मासूम बच्ची की देखभाल की जाएगी.

वहीं इस पूरे मामले पर लोरमी पुलिस का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली थी इसलिए वह मौके पर वहां पहुंच गए ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि सारीसताल गांव में एक नवजात शिशु को कोई अज्ञात छोड़ गया है. जब पुलिस ने ग्राम में जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि यह बच्ची महल 1 दिन की है जिसके बाद इस बच्ची को चाइल्ड केयर भेज दिया गया. अब चाइल्ड केयर वाले इस बच्चे की अच्छे से देखभाल करेंगे. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति पर मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन पुलिस इसकी छानबीन में लगी है. लेकिन इन सब में जो खास बात देखने को आई है वह यह है जहां इंसानों ने इंसानियत को बिल्कुल ही खत्म कर दिया है वह जानवरों में इंसानियत देखने को मिल रही है क्योंकि पिल्लो के बीच पड़ी इस बच्ची को कुत्तों ने कोई भी हानि नहीं पहुंचाई. रात भर से यह बच्ची उन पिलो के बीच थी. इस बीच उनकी मां भी वहां आई होगी. लेकिन उनकी मां ने बच्ची को कोई भी चोट नहीं पहुंचाई.

जानकारी के लिए बता दें इस घटना ने एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. मां को बिल्कुल भी दया नहीं आई एक बच्ची को पिल्लो के बीच में रात भर इतनी ठंड में तड़पने के लिए छोड़ दिया. जानकारी के लिए बता दे अब यह बच्ची बिल्कुल सुरक्षित है और पुलिस द्वारा इस बच्ची को अनाथ आश्रम भेज दिया गया है जहां पर अब इस बच्ची की अच्छे से देख रहे सुख और परवरिश होगी.