आमिर खान और सनी देओल पिछले 31 सालों से एक-दूसरे से नहीं करते बात, जानिए इनकी अनबन की अनसुनी कहानी

फिल्म जगत में तमाम तरह के किस्से सामने आते रहते है. वहीं सनी देओल और आमिर खान बड़े एक्टर है. कई बार इन दोनों कलाकारों के बीच सिनेमा हाल में तगड़ी टक्कर हो चुकी और दोनों ही जीते है. क्या आपने इन दोनों कलाकारों को कभी एक साथ या फिर बातचीत करते देखा है? आप देखेंगे कैसे दरअसल दोनों के बीच पिछले 31 सालों से बात नही हो रही. आपको बता दें साल 1999 में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और सनी देओल के बीच एक कभी ना खत्म होने वाली मामला शुरू हो गया.

याद हो 22 जून 1990 में आमिर की फिल्म ‘दिल’ आई थी तो दूसरी तरफ सनी देओल की फिल्म “घायल” रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान ने सनी देओल से कहलवाया कि वो घायल की रिलीज डेट बदल ले लेकिन सनी देओल ने उनकी बात नहीं मानी. आपको बता दें कि जहां आमिर खान की दिल सुपर हिट हो गई वहीं सनी देओल की घायल ने भी खूब कमाल कर दिखाया. वहीं घायल पूरी तरह से सनी देओल के ऊपर निर्भर थी वहीं दिल के लिए उसकी मजबूती माधुरी दीक्षित और फिल्म के गाने रहे थे दरअसल इसी समय आमिर खान और सनी देओल दोनों को फिल्म फेयर की ओर से ‘बेस्ट एक्टर’ के अवार्ड के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था.

हालाँकि दिल के हिट होने पर आमिर को पूरी आशा थी कि ये अवार्ड वो ही जीतने वाले है पर ऐसा नहीं हुआ और ये अवार्ड सनी देओल को मिल गया. इस बात से आमिर इस कदर नाराज थे कि आमिर ने उस दिन के बाद कभी भी किसी अवार्ड फंक्शन में न जाने का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं आमिर ने फिल्म फेयर अवार्ड पमको पक्षपाती बताया. लेकिन उस साल घायल के लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था.

वहीं साल 1990 के बाद लगभग 20 बार फिल्म फेयर के लिए आमिर नॉमिनेट हुए हैं पर अपनी खाई हुई कसम उन्हें याद है और उस समय के बाद दोबारा कभी अवार्ड फंक्शन में नहीं गए एक अवार्ड के चलते दोनों के बीच ऐसी मतभेद हुए कि आज भी दोनों के रिश्ते बेकार है.

जानकारी के लिए बता दें कि आमिर और सनी की फिल्मों में कई बार दिक्कत हुई है. दिल और घायल के बाद 1996 में दोनों एक बार फिर आमने-सामने हुए थे. सनी देओल की फिल्म घातक और आमिर खान की राजा हिन्दुस्तानी की टक्कर भी हुई थी. वहीं साल 2001 में सनी देओल की गदर और आमिर की लगान जैसी बड़ी फिल्म दोनों को आमने सामने लाई. जहां लगान की खूब तारीफ हुई को गदर ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. वहीं बता दें सनी देओल और आमिर खान फिल्म डर में भी साथ रोल करने वाले थे पर बाद में आमिर ने इस मूवी में काम करने से मना किया था.”