गरीबी के दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान, बोले- अब्बा को देखकर तकलीफ होती थी…

आमिर खान भारत के एक प्रसिद्ध एक्टर हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है। आमिर खान का नाम भारत के बेहतरीन कलाकारों में शुमार है और यह युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन्हें मिस्टर परफेक्शिनिस्ट भी कहा जाता है। आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने हर रोल में कुछ इस तरह ढल जाते हैं कि उनका हर किरदार पर्दे पर जीवित हो जाता है।

मौजूदा समय में आमिर खान टॉप और सफल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। मौजूदा समय में आमिर खान के फैंस की संख्या दुनियाभर में करोड़ों में है। हर कोई आमिर खान के अभिनय की तारीफ करता हुआ नहीं थकता है। आमिर खान का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने उतार-चढ़ाव के साथ कई तरह के दौर अपने जीवन में देखें हैं।

आमिर खान मौजूदा समय में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एक्टर्स के लिस्ट में शुमार किया जाता हैं। हाल ही में आमिर खान एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी जिंदगी को याद करते हुए कई गंभीर खुलासे किए। एक्टर अपनी गरीबी के दिनों को याद करते हुए रो पड़े।

आमिर ने किए कई खुलासे

आमिर खान में इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए यह कहा कि लोगों को लगता है कि उनकी शुरुआती जिंदगी काफी अमीरी में गुजरी है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। आमिर खान की जिंदगी को लेकर आज भी लोगों में कई गलतफहमियां हैं। आमिर खान ने कहा कि उनके पिता हुसैन फिल्म निर्माता जरूरत थे, लेकिन वह कभी लग्जरी लाइफ नहीं जिए।

आमिर खान इंटरव्यू के दौरान रोते हुए कहते हैं कि उनके परिवार पर काफी कर्ज का बोझ था। “ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे” के साथ बातचीत में आमिर खान ने याद किया कि जब वह लगभग 10 वर्ष के थे तब परिवार को काफी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ा था।

कर्ज में डूबे अब्बा को देखकर तकलीफ होती थी

आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया कि उनके पिता ने एक फिल्म के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था, जो करीब 8 साल तक नहीं बन पाई थी। आमिर खान उस बुरे दौर के बारे में सोचकर भावुक हो गए। इतना ही नहीं बल्कि एक्टर की आंखों से आंसू भी छलक पड़े। आमिर खान ने बताया कि ““जो चीज हमें सबसे ज्यादा परेशान करती थी वह थी अब्बा जान को देख के… क्योंकि वह बहुत ही साधारण इंसान थे। शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्ज नहीं लेना चाहिए था।”

आमिर खान बताते हैं कि फिल्म के टिकट ब्लैक में बिकने से प्रोड्यूसर्स को भी अक्सर उनका बकाया नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके पिता की कुछ फिल्में चली लेकिन उनके पास कभी अंधाधुन पैसा नहीं था। आमिर खान ने कहा कि उनको प्रॉब्लम में देखकर तकलीफ होती थी, क्योंकि उनके पास पैसों के लिए धमकी भरे फोन आते थे और झगड़ा शुरू हो जाता था फोन पर कि “मैं क्या करूं, मेरे पास पैसा नहीं है। मेरी फिल्म अटकी है। मेरे एक्टर्स को बोलिए डेट्स देने को मुझे।” आमिर खान बताते हैं कि उनके पिता ने तब भी सभी के पैसे लौटाए थे।

महेश भट्ट से जुड़े किस्से का जिक्र करते हुए आमिर खान ने बताया कि उनके पिता ने सबके पैसे लौटा दिए थे। महेश भट्ट अपनी फिल्म के बकाया पैसों को वापस पाकर, जिनके वापस मिलने की उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी काफी हैरान थे। अभिनेता ने मां से जुड़े किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी मां जानबूझकर लंबी पेंट खरीदती थी, ताकि वह लंबे समय तक चल सके। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस इंटरव्यू के दौरान आमिर खान काफी भावुक हो गए थे। यहां तक कि उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़े।