आर्थिक तंगी के चलते अमिताभ बच्चन को यश चोपड़ा से मांगना पड़ा था काम, बेटे अभिषेक को छोड़नी पड़ गई पढ़ाई

इस सदी का महानायक कहने जाने वाले अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज भी उनके घर जलसा के बाहर उनकी झलक के लिए फैंस का हुजूम लगा होता है। बड़े परदे से लेकर टीवी की दुनिया तक अमिताभ बच्चन को उनके फैंस शहशांह मानते हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन को दौलत, शौहरत सबकुछ यूं नहीं मिला, इन सबके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और सब अपने बलबूते पर हासिल किया है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन को आर्थिक तंगी सहनी पड़ी थी तब उन्होंने यश चोपड़ा की मदद ली थी।

अभिषेक को छोड़नी पड़ी पढ़ाई-

लेकिन अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया जब वो दिवालिया होने की कगार पर खड़े थे। एक के बाद एक अमिताभ बच्चन की सारी फिल्में फ्लॉप हो जा रही थीं। जिसके बाद उन्हें फिल्में मिलनी भी बंद हो गईं। इतना ही नहीं घर की परिस्थितियों को देखते हुए अभिषेक बच्चन की विदेश में चल रही पढ़ाई को बीच में ही छुड़वाकर वापस बुला लिया गया था।

वहीं अभिषेक ने भी एक आदर्श बेटे का फर्ज निभाया और कॉलेज छोड़कर पिता का साथ दिया। उस वक्त अमिताभ बच्चन ने तब के समय के मशहूर फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा से काम मांगा जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। इन सबकी जानकारी अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया को दी थी।

करियर में आया काफी उतार-चढ़ाव –

साल 1970 के दौर में अभिताभ बच्चन का करियर काफी सही चल रहा था। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके थे और उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर जा रही थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने एबीसीएल नाम की एक कंपनी शुरू की जिससे अमिताभ को काफी उम्मीदें थी कि ये कंपनी उन्हें काफी आगे ले जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि अमिताभ बच्चन को करोड़ों को नुकसान झेलना पड़ा और वो दिवालिया हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अभिषेक ने निभाया बेटे का फर्ज़-

इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि उस समय घर के हालात काफी खराब हो चुके थे। उनके पिता ने उनसे पढ़ाई छोड़ कर घर आने के लिए कहा था। अभिषेक ने बताया, ‘मैं बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था, लेकिन मैंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि मेरे पिता आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। मैं उनकी मदद करने के लायक भी नहीं था। हालांकि मैं थोड़ी कोशिश की और कंपनी में प्रोडक्शन ब्वॉय के रुप में काम करना शुरु किया’।

यश चोपड़ा ने की बिग बी की मदद-

जब हर तरफ से अमिताभ बच्चन को मुसिबत आती दिखाई दी तो उन्होंने उस समय एक बड़ा फैसला लिया और वो यश चोपड़ा के घर जा पहुंचे। जहां उन्होंने निर्देशक यश चोपड़ा से साफ साफ शब्दों में काम मांगा। उन्होंकि यश चोपड़ा से कहा, मेरे पास कोई काम नहीं और मुझे कोई काम भी अब नहीं दे रहा है। इसलिए मैं आपसे काम मांगने आया हूं। प्लीज़ मुझे कोई फिल्म में काम दे दीजिए। हालांकि उस वक्त यश चोपड़ा ने भी उन्हें निराश नहीं किया।

करियर की गाड़ी पटरी पर लौटी-

कुछ समय के बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म ‘मोहब्बतें’ बनाईं। इस मल्टी स्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।लेकिन फिल्म में बिग बी का रोल काफी अहम था। खास बात तो यह रही कि फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अमिताभ बच्चन के सीरियस रोल को लोगों ने बहुत सराहना भी की। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन के करियर की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आई और उनके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो गई। बता दें कि बहुत जल्द अमिताभ ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे।