Site icon NamanBharat

टाइम पर पहुंचने के चक्कर में हुआ 3 बार एक्सीडेंट, आपबीती बताते हुए रोने लगा डिलीवरी ब्वॉय

जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में इंटरनेट शॉपिंग का धंधा फल-फूल रहा है और ऑनलाइन आर्डर किए गए सामान को आपके घर तक पहुंचाने वाले “डिलीवरी बॉयज” के हिस्से में इस मुनाफे का 1% भी नहीं आता है। डिलीवरी ब्वॉय का काम बहुत कठिन है। जब भी हमें कुछ खाने का मन करता है तो हम तुरंत ही ऑनलाइन Zomato और Swiggy जैसे फूड एग्रीगेटर्स से अपना फूड ऑर्डर कर देते हैं।

जब हम अपना खाना ऑर्डर कर देते हैं और डिलीवरी बॉय आपके दरवाजे पर समय पर नहीं पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में पूरी संभावना हो जाती है कि आप देर से आने के लिए उस डिलीवरी ब्वॉय को डांटते हैं। लेकिन क्या आप लोगों ने कभी उनसे उनके देर से आने का कारण पूछा? क्या पता वह किसी दुर्घटना की वजह से लेट हो गए थे? या फिर कोई हेल्थ एमरजैंसी थी?

बस हर कोई डिलीवरी ब्वॉय के देर से आने से अपना गुस्सा पहले निकालने की सोचता है। अगर आप इस विषय में विचार नहीं करते हैं, तो आपको अब से करना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। जब भी हम कोई सामान खासकर खाने की चीजें आर्डर करते हैं तो हमें यही उम्मीद लगी रहती है कि वह जल्द से जल्द हमारे पास आ जाए।

लेकिन शायद ही आपको इस बात का पता होगा कि डिलीवरी ब्वॉय भी अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपने ग्राहक तक खाना पहुंचाने का काम करते हैं और कई बार इस दौरान वह दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं। इसी बीच एक डिलीवरी ब्वॉय ने जब अपनी कहानी इस शख्स को सुनाई तो उसका दिल पिघल गया क्योंकि कहानी सुनाते सुनाते डिलीवरी ब्वॉय रो पड़ा। इसके बाद उस शख्स ने उसे पानी पिलाया और उसे अच्छी खासी टीप भी दी।

टाइम पर पहुंचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल

दरअसल स्टैंडअप कॉमेडियन साहिल शाह ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस घटना को शेयर किया है “उन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि आज मेरे पास एक फूड डिलीवरी ब्वॉय कमजोर पड़ गया क्योंकि मेरे भोजन को पहुंचाने की कोशिश में लगभग 3 हादसों से वह किसी तरह बचा।

मैंने उसे पानी पिलाया और एक अच्छी टिप दी और फिर उससे माफी मांगी क्योंकि मेरा 500 रुपए का खाना कभी भी उसके जीवन से बड़ा नहीं है। कृपया अपने डिलीवरी ब्वॉय के साथ अच्छे से व्यवहार करें। वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।”

साहिल ने अपने ट्वीट में आगे यह लिखा कि “अगर आप खाना देर से खा रहे हैं तो ठीक है। मैं गुस्से को समझता हूं लेकिन वह इसे आप तक पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और आप कितने भी भूखे क्यों ना हों…. यह कभी किसी की जान की कीमत पर नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा कि “आपने डिलीवरी बॉय को टिप दें। उन्हें पर्याप्त सम्मान या पैसा नहीं मिलता है। उन्हें टिप दें। उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। उनसे बात करो। उनका सम्मान करें। थोड़ी सी सद्भावना बहुत आगे बढ़ जाती है।”

आपको बता दें कि साहिल के द्वारा किए गए ट्वीट को हजारों लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। साहिल शाह को ट्विटर पर 10 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version