अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के चलते दिवालिया हो गए थे जैकी श्रॉफ, एक्टर को बेचना पड़ गया था अपना घर

बॉलीवुड स्टार्स का लाइफस्टाइल देखकर अक्सर फैंस के मन में ये ख्याल आता है कि स्टार्स हमेशा लग्जीरियस लाइफ ही जीते हैं। स्टार्स के महंगे कपड़ों से लेकर हॉलीडे वैकेशन तक हर चीज को देखकर फैंस को यही लगता है कि इन्हें किसी चीज की कमी नहीं होती होगी। हालांकि हम सब जानते हैं कि हर किसी के दिन हमेशा एक जैसे नहीं रहते। ऐसा ही बॉलीवुड के सितारों के साथ भी है। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद अपनी जिंदगी में आराम पाया है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री में कई बार देखा गया है कि ये स्टार्स आसमान की बुलंदियों तक पहुंचकर भी सबकुछ खो देते है। आज आपको एक ऐसे ही स्टार की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने करियर में दिवालिया तक फेस किया है।

जब जैकी को बचना पड़ा अपना घर-

दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के भिड़ू यानि जैकी श्रॉफ की जिन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है तब जाकर आज वो एक मशहूर एक्टर के नाम से जाने जाते हैं। बता दें कि आज जैकी श्रॉफ की गिनती बॉलीवुड के सफल स्टार्स में की जाती है। उन्होंने पर्दे पर कई हिट फिल्में की हैं। हालांकि उनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया था जब उनकी एक फ्लॉप फिल्म के चलते एक्टर को आर्थिक तंगी का मूंह देखना पड़ा था। बता दें कि साल 2003 में जैकी श्रॉफ के सर पर बहुत कर्जा हो चुका था जिसे चुकाने के लिए एक्टर को अपना घर तक बेचना पड़ गया था। इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने किया है।

पत्नी आयशा ने किया फिल्म को प्रोड्यूस-

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘बूम’ पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। कैटरीना की पहली फिल्म जहां एक्ट्रेस के लिए खराब साबित हुई ही थी लेकिन साथ ही जैकी श्रॉफ को इस फिल्म के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ गई थी। मल्टी स्टारर इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के अलावा कैटरीना, अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, गुलशन ग्रोवर जैसे कई बड़े स्टार्स शामिल थे। बता दें कि फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयसा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था।

फिल्म के बाद हुए दिवालिया-

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने फिल्म को लेकर खुलासा किया और बताया कि कैसे फिल्म के फ्लॉप होने पर उनका दिवालिया हुआ था। इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने बताया कि, ‘मुझे पता था कि हमने कुछ करने की कोशिश की और हमने कुछ खो दिया। अगर मुझे इसके लिए भुगतान करना पड़ा तो मैं भुगतान करूंगा। मैंने जितना हो सकता था उतना काम किया था और हमने सभी को भुगतान किया ताकि हमारे परिवार का नाम साफ हो जाए। बिजनेस में ऊपर नीचे होता ही है, ये जरूरी नहीं है कि हम ऊपर ही रहेंगे, लेकिन ये जानना जरूरी है कि ऐसे वक्त में भी अपना विवेक और नैतिकता कैसे बनाए रखें’।

बच्चों पर नहीं होने दिया असर-

इंटरव्यू में आगे बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने बताया कि उनकी स्थिति उस वक्त काफी खराब हो गई थी लेकिन उन्होने अपने बच्चों टाइगर और कृष्णा पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया। एक्टर ने कहा कि ‘मेरे बच्चों को कुछ भी समझ नहीं आया। वो बहुत छोटे थे और हमने इसे उन तक पहुंचने वहीं दिया’। हालांकि बाद में जैकी श्रॉफ को कई अच्छी फिल्में मिली जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो गया।