बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये थे लक्ष्मीकांत बेर्डे ,दो मासूम बच्चे और पत्नी को छोड़ गये थे अकेले

हमारे बॉलीवुड जगत में कई ऐसे कलाकार रहे है जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगो के  दिलों पर राज किया है और आज हम आपको एक ऐसे ही बॉलीवुड कलाकार के बारे में यहाँ बताने जा रहे है जिन्होंने फिल्मो में लीड रोल तो नहीं किया पर अपनी कॉमेडी से हर किसी का दिल जीता है जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे की जिन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म “मैंने प्यार किया” से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के काफी सारी  फिल्मो में अपने शानदार एक्टिंग और कॉमेडियन अंदाज से सभी का दिल जीता और बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “हम आपके हैं कौन” में वे लल्लू के किरदार में नजर आये थे और इस किरदार  में लोगो ने उन्हें बेहद ही पसंद किया और आज भी उनके उस शानदार किरदार  को लोग याद करते है |

बता दे लक्ष्मीकांत बेर्डे  आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी खुबसूरत यादे आज भी लोगो के दिलों दिमाग में बसी हुई है और आज हम उनके 16 वें डेथ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़े कुछ बेहद ही दिलचस्प बाते आपको यहाँ बताने जा रहे है जिसके बारे में बेहद ही कम लोग जानते  है तो आइये जानते है एनिवर्सरी के कुछ अनसुने किस्से

बॉलीवुड एक्टर लक्ष्मीकांत बर्डे हमेशा ही अपने कॉमेडियन अंदाज  की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए है और अब वे इस दुनिया में नहीं है पर आज भी उनका चेहरा लोगो के दिलो दिमाग में बसा हुआ है |वही लक्ष्मीकांत बर्डे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वे एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते थे और अपने स्कूल में  शिक्षा के दौरान वे काफी सारे नाटकों में भाग लिया करते थे जिससे उनका  एक्टिंग  से लगाव बढ़ता ही गया |

बता दे लक्ष्मीकांत बर्डे ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब वे सबसे पहले मुंबई मराठी साथिया संघ प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़े थे और वे इस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा उन्हें मराठी फिल्मो में छोटे छोटे साइड रोल मिला करते थे और फिर उन्हें एक बार मराठी फिल्म तूर तूर में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ |

वही बात करें लक्ष्मीकांत बर्डे के पर्सनल लाइफ की तो लक्ष्मीकांत बर्डे ने  पहली शादी रूही नाम की एक लड़की के साथ रचाई थी और रूही भी फिल्म हम आपके हैं कौन में नजर आई थी|वही कुछ समय के बाद ही लक्ष्मीकांत बर्डे अपनी पत्नी रूही के साथ डाइवोर्स ले लिए और दोनों अलग हो गये |

वही रूही से डाइवोर्स लेने के बाद लक्ष्मीकांत बर्डे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिया अरुण के प्यार के चक्कर में पड़ गये और इन दोनों ने एक दुसरे को लम्बे समय तक डेट  किया और फिर साल 1998 मे रूही को जानकारी  दिए बिना ही लक्ष्मीकांत बर्डे ने प्रिया अरुण के साथ शादी रचा लि और इन दोनों ने एक साथ काफी सारी फिल्मो में एक साथ में काम भी किया है |वही  प्रिया और लक्ष्मीकांत बर्डे के दो बच्चे भी है जिनका नाम स्वानंदी और अभिनय है |

साथ ही बता दे लक्ष्मीकांत बर्डे का एक  प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम अभिनय आर्ट्स है |वही जब लक्ष्मीकांत बर्डे 50 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गये थे तब उनके दोनों ही बच्चे काफी  छोटे थे पर उनकी पत्नी प्रिया ने अकेले ही दोनों बच्चो की परिवरिश की और आज लक्ष्मीकांत बर्डे की बेटी स्वानंदी मराठी फिल्मो की जानी मानी एक्ट्रेस है |

बता दे लक्ष्मीकांत बर्डे ने अपने पूरे करियर में 200 फिल्मो में काम किये है जिसमे कई सुपरहिट फिल्मो का नाम भी शामिल है साथ ही बता दे लक्ष्मीकांत बर्डे एक्टर होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे गरुण और गिटार वादक भी रह चुके  थे |