पत्नी को बिना तलाक दिए सालों से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, कुछ ऐसा है अभिनेता का परिवार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर को भला कौन नहीं जानता। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक रहे हैं। यह एक महान कलाकार हैं और इन्होंने अपने दमदार अभिनय से दुनिया भर में अच्छी खासी पहचान बनाई है। इन्होने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह लोगों के सबसे पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं। नाना पाटेकर ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी बेहतरीन किरदार निभाया है और अलग-अलग किरदारों से यह दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।

1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुड जंजीरा में जन्मे नाना पाटेकर 70 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “गमन” से की थी, जो 1978 में आई थी। हम सभी लोग नाना पाटेकर के बारे में तो ज्यादातर सभी बातें जानते हैं परंतु उनके निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिनको पता होगा। जी हां, नाना पाटेकर की पत्नी और बेटे के बारे में कम लोगों को जानकारी है। नाना पाटेकर शादीशुदा होते हुए भी अपनी पत्नी नीलकांति से अलग रहते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वह अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही अलग रह रहे हैं।

आपको बता दें कि नाना पाटेकर की पत्नी नीलाकांति पाटेकर मूल रूप से पुणे की रहने वाली हैं। साल 1978 में नाना पाटेकर और नीलकांति की शादी हुई थी। अब नाना पाटेकर अपनी पत्नी को बिना तलाक दिए ही अलग रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नाना पाटेकर का अफेयर जब मनीषा कोइराला से चल रहा था तो इसकी खबर उनकी पत्नी नीलकांति को लगी, जिसके बाद वह नाना पाटेकर को घर छोड़कर चली गई थीं। लेकिन नाना पाटेकर में एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि हम आज भी अक्सर मिलते हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं। अभिनेता ने ऐसी किसी भी बात से मना कर दिया था।

जब नाना पाटेकर ने थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ नीलकांति से विवाह किया था तो उस दौरान सिर्फ ₹750 ही खर्च किए थे, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। एक इंटरव्यू के दौरान खुद नाना पाटेकर ने अपने शादी का यह किस्सा सुनाया था। नाना पाटेकर ने बताया था कि “मैंने सोचा था कि शादी तो करनी नहीं, इसलिए थिएटर ज्वाइन कर लेते हैं। जब मैं कुछ पैसे कमा लूंगा और कोई लड़की मुझसे शादी करने को तैयार हो जाएगी, तब देखूंगा।”

नाना पाटेकर ने आगे इंटरव्यू में कहा कि “बाद में मैंने नीलू से शादी की, जिससे मेरी पहली मुलाकात थिएटर में हुई थी। वह बहुत अच्छी अभिनेत्री रही है और लिखती भी अच्छा है।” अभिनेता ने आगे बताया कि “नीलू एक बैंक में ऑफिसर थी और ₹2500 महीना कमाती थी। उस समय मुझे एक शो के ₹50 मिल जाया करते थे। अगर मैं महीने में 15 शो कर लेता था तो मेरी कमाई ₹750 हो जाती थी यानी कि मेरी और नीलू की कमाई मिलाकर 3250 रुपए महीना हो जाती थी, जो हमारी जरूरतों से कहीं अधिक थी।

अगर हम नाना पाटेकर के अनुसार देखें तो उनकी पत्नी नीलू सिनेमा से दूर रही हैं। नाना पाटेकर का ऐसा कहना है कि उसकी एकलौती फिल्म “आत्मविश्वास” थी, जिसे सचिन पिलगांवकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए उसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है।”

अभिनेता का ऐसा कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ नीलू का वजन बढ़ गया और वह फिल्मों से दूर हो गई। नाना पाटेकर ने कहा कि उन्होंने नीलू को वजन कम करने की सलाह भी दी थी। बता दें कि नाना पाटेकर का एक बेटा है जिसका नाम मल्हार है।

नाना पाटेकर के बेटे मल्हार से पहले भी उनका एक बड़ा बेटा हुआ था परंतु जब उसका जन्म हुआ तो उसकी मृत्यु कुछ समय के पश्चात हो गई थी।

नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि “27 साल की उम्र में मेरी शादी हुई। जब 28 साल का हुआ तो पिता को खो दिया और इसके ढाई साल बाद मेरा बड़ा बेटा दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा हमेशा के लिए चला गया।”

नाना पाटेकर ने बताया कि “जन्म से ही उसका होंठ कटा हुआ था। इसके साथ ही कुछ और परेशानियां भी उसके साथ थी। जब बड़े बेटे को नाना पाटेकर ने खो दिया तो वह पूरी तरह से टूट चुके थे और किसी से भी ज्यादा बातचीत नहीं किया करते थे।

जैसे-जैसे समय गुजरता गया और जब नाना पाटेकर का दूसरा बेटा मल्हार का जन्म हुआ तो उनकी जिंदगी खुशियों से दुबारा भर गई।

बता दें कि नाना पाटेकर का बेटा मल्हार अभिनय में अपना करियर बनाना चाहते थे और प्रकाश झा अपनी फिल्म से मल्हार को लॉन्च भी करने वाले थे परंतु प्रकाश झा का नाना पाटेकर के साथ मनमुटाव चलने की वजह से मल्हार को उन्होंने लॉन्च नहीं किया।

नाना पाटेकर ने खुद मल्हार को प्रकाश झा के साथ काम करने से मना किया था परंतु बाद में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ मल्हार जुड़ गए और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने काम शुरू कर दिया।