Site icon NamanBharat

पंचतत्व में विलीन हुए नितेश पांडे, बेजान पड़े पापा को चूमता रहा बेटा, मां-बेटे का रो-रोकर बुरा हाल, रुला देंगी तस्वीरें

टेलीविजन के जाने-माने और प्रतिभाशाली कलाकार नितेश पांडे अब हमारे बीच में नहीं रहे। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका बुधवार को निधन हो गया। “अनुपमा” एक्टर नितेश पांडे के अचानक निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अब अभिनेता नितेश पांडे पंचतत्व में विलीन हो गए। 24 मई को रात 10:30 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। नितेश पांडे को गोरेगांव ईस्ट आरे कॉलोनी के पास स्थित मुक्तिधाम श्मशान भूमि में मुखाग्नि दी गई।

नितेश पांडे के अंतिम दर्शन के लिए करीबी और मनोरंजन जगत के कई सितारे पहुंचे। अपने प्यारे दोस्त को देखकर सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े थे। वहां पर मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू थे। सभी ने अपने प्यारे दोस्त को नम आंखों से विदा किया।

नितेश पांडे के पैरेंट्स और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। जैसे ही नितेश पांडे का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा, परिवार के अलावा दोस्तों और सेलेब्स का हुजूम उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचा।

नितेश पांडे के अचानक ही यूं चले जाने का सदमा मां और बेटे सहन नहीं कर पा रहे हैं। नितेश पांडे के पार्थिव शरीर को देख दोनों ही खुद को ना रोक पाए। दोनों का ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया था और परिवारजन उन्हें संभालने का भी प्रयास कर रहे थे।

बेजान पड़े बेटे को देख जहां मां फूट-फूटकर रो पड़ी, वहीं पत्नी भी बेहाल हो गई। वहीं बेटा बार-बार रो रहा था और नीचे झुककर पापा नितेश पांडे के गालों को चूम रहा था।

नितेश पांडे के बेटे बार-बार अपने पापा के चेहरे को छू रहे थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अचानक यह सब क्या हो गया। बेटे और मां को देख वहां पर मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

नितेश पांडे के साथ “अनुपमा” में काम कर रही रूपाली गांगुली भी बेहद इमोशनल नजर आ रही थीं। रूपाली गांगुली रोते रोते ही अपने दोस्त के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। रूपाली गांगुली को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने अपना दोस्त खो दिया है।

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली और नितेश पांडे रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त थे। नितेश पांडे के निधन के बाद रूपाली गांगुली ने इस बात का खुलासा किया कि नितेश उन लोगों में से थे जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया था।

आपको बता दें कि नितेश पांडे का 24 मई की सुबह नासिक के इगतपुरी स्थित होटल ड्यू ड्रॉप में निधन हो गया था। पुलिस के अनुसार, नितेश पांडे ने मंगलवार रात होटल स्टाफ से खाना मंगवाया था लेकिन खाना लेकर पहुंचे स्टाफ ने जब दरवाजा खटखटाया तो नितेश ने रिएक्ट नहीं किया। बाद में जब स्टाफ ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो नितेश पांडे बेहोश पड़े हुए मिले थे।

नितेश पांडे अपने पीछे पत्नी अर्पिता और 10 साल के बेटे को छोड़ गए। नितेश पांडे मनोरंजन जगत से पिछले 25 सालों से जुड़े हुए थे।

51 वर्षीय नितेश ने साल 1990 में अपने करियर की शुरुआत की थी। नितेश पांडे के अंतिम दर्शन करने के लिए नकुल मेहता सहित टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे थे।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version