कोरोना और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर सतीश कौल कह गये दुनिया को अलविदा ,अंतिम दिनों में हो गये थे पाई पाई को मोहताज

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है दरअसल बॉलीवुड और टीवी  इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सतीश कौल बीते कल यानि की 10 अप्रैल को 73 साल की उम्र में अपनी अंतिम साँस लिए है और इस दुनिया को अलविदा कह गये और वही सतीश के गुजर जाने से बॉलीवुड और टीवी जगत में मातम का माहौल बना हुआ है  और फिल्म जगत के कई सितारों ने सतीश कौल के गुजर जाने पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रधांजलि दिए है |

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सतीश कौल कोरोना वायरस से पीड़ित थे और वो काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते बीते शनिवार को सतीश कौल ने  लुधियाना के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली और वो चल बसे |वही सतीश कौल अपने अंतिम समय में  आर्थिक तंगी और मूलभूत जरूरतों की कमी से जूझ रहे थे और उनकी स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी की उनके पास रहने के लिए घर तक  नहीं था और वो काफी समय में सेक वृद्धाश्रम में रहकर अपना गुजारा कर रहे थे |

सतीश कौल ने एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है और इन्होने बी आर चोपड़ा की “महाभारत” में देवराज इंद्र का किरदार निभाकर काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल किये थे और इसके अलावा सतीश कौल ने कई पोपुलर टीवी शोज में काम किये है और टीवी के अलावा सतीश ने  बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया था और इन्होने करीब 300 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किये थे |वही सतीश कौल की आर्थिक स्थिति पिछले साल से ही काफी ज्यादा बिगड़ गयी थी और उसी दौरान लॉकडाउन के वजह से इनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गयी थी और पिछले साल सोशल मीडिया के माध्यम से सतीश कौल ने लोगो से आर्थिक मदद की भी मांग की थी |

सतीश कौल ने लोगो से विनती करते हुए ये कहा था की ‘मुझे एक एक्टर के तौर पर इतना प्यार मिला है। अब एक इंसान के तौर पर मुझे मदद की जरूरत है।’बता दे सतीश ने अपने एक्टिंग करियर में काफी नाम और शोहरत कमाए थे और उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी  एक बिज़नस में लगा दिए थे पर उनका बिज़नस सफल न हो पाया और उनका पूरा पैसा बिज़नस के चक्कर से ही डूब गया था  और साल 2015 में सतीश कौल एक एक्सीडेंट के भी शिकार हो गये थे जिस वजह से इनकी कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था जिस वजह से सतीश करीब ढाई साल तक बिस्तर पर ही पड़े रहे  और फिर सतीश एक वृधाश्रम चले गये और साल 2019 तक सतीश वही पर अपना गुजारा किये थे |

बता दे सतीश कौल को काफी समय से कुछ काम नहीं मिल पा रहा था था तब उन्हें  अपनी जीविका चलाने में काफी दिक्कते आ रही थी और इस वजह से सतीश साल 2011 में ही मुंबई छोड़कर पंजाब चले गये थे और वहां उन्होंने अपने एक एक्टिंग स्कूल खोला था और यहाँ पर ओव बच्चों को एक्टिंग की शिक्षा दिया करते थे|बता दे सतीश कौल हिंदी सिनेमा  के साथ ही पंजाबी फिल्मो में भी काम किये थे और इन्हें पंजाबी फिल्मो का सुपरस्टार के रूप में भी जाना जाता था |बता दे बॉलीवुड में सतीश कौल ने कर्मा, राम लखन, प्यार तो होना ही था, आंटी नं. 1 जैसी  कई सुपरहिट मूवीज में काम किया था |बता दे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अभिनेता सतीश कौल के गुजर जाने पर शोक जताया है |