12 साल से गंभीर बीमारी के दर्द से तड़प रहा था शख्स, सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा

अभिनेता सोनू सूद ने अपने नेक काम से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। लगातार सोनू सूद गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। जो भी जरूरतमंद व्यक्ति अभिनेता से मदद मांगता है, उसकी मदद के लिए सोनू सूद हमेशा तैयार रहते हैं। लॉकडाउन में सोनू सूद ने जिस तरह से गरीबों की सहायता की थी, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। लॉक डाउन के बाद अभिनेता सोनू सूद लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। लोग इनको रियल हीरो बुलाने लगे हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में सोनू सूद की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया। अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। जी हां, अभिनेता की वजह से ही 12 साल से गंभीर बीमारी के दर्द से परेशान एक युवक की जिंदगी में खुशहाली आने वाली है। यह युवक एक बार फिर से अपना जीवन सामान्य रूप से व्यतीत कर सकता है। हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से एक शख्स ने अपनी आपबीती बताई और सोनू सूद से मदद मांगी।

12 साल से दर्द से परेशान युवक ने सोनू सूद से मांगी मदद

अभिनेता सोनू सूद अब तक कई लोगों की जिंदगी में खुशियां भर चुके हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स ने अपनी आपबीती बताई है। युवक ने ऐसा बताया है कि वह पिछले 12 सालों से सर्वाइकल की समस्या से जूझ रहा है। उसकी दिक्कत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि वह अब अपने निजी काम में भी समर्थ नहीं रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इस शख्स ने लिखा है कि “सर बस आप ही सहारा हो। मेरा परिवार मेरा इलाज कराने में असमर्थ है। मैंने अपनी जिंदगी के 12 साल खो दिए हैं। COVID के कारण कोई रिश्तेदार मदद नहीं कर रहा है। आपसे गुजारिश है मेरी मदद कीजिए। मार्च में मेरा ऑपरेशन होना था, पर अब तक नहीं हो पाया।”

अभिनेता सोनू सूद ने युवक की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

जब अमनजीत नाम के इस शख्स ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी परेशानी बताई तो अभिनेता का दिल पिघल गया और तुरंत ही उसकी सहायता के लिए सोनू सूद तैयार हो गए। अभिनेता सोनू सूद ने अमनजीत को ट्विटर पर रिप्लाई देते हुए यह लिखा कि “12 साल की तकलीफ समझो खत्म। आप 20 तारीख को ट्रैवल करेंगे। 24 तारीख को अपनी सर्जरी होगी।” अभिनेता सोनू सूद का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सभी लोग अभिनेता की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। सोनू सूद द्वारा भरोसा दिलाने पर इस शख्स के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ गई होगी। सभी फैंस सोनू सूद की दरियादिली से बेहद प्रभावित हैं।

आपको बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करके काफी लोकप्रियता हासिल की है। सोनू सूद के काम से खुश होकर चुनाव आयोग ने उन्हें पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है।