सोनू सूद ने अब गरीब छात्र का कराया एडमिशन, एक्टर बोले- मम्मी से बोल देना बेटा इंजीनियर बन रहा

अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली के किस्से हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। मात्र एक ट्वीट पर ही अभिनेता जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सबसे आगे रहते हैं। लॉकडाउन के बीच मुंबई से यूपी बिहार तक उनकी दरियादिली की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने सबसे पहले कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने का कार्य शुरू किया था। अपने इस नेक कार्य से यह लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से एक गरीब छात्र के सपने को पूरा करने के लिए मदद के लिए सामने आए हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने देवरिया के एक गरीब छात्र के सपने को पूरा करने का जिम्मा उठाया है।

आपको बता दें कि एक ताजा मामला देवरिया जिले से आया है। यहां पर एक छात्र कंप्यूटर इंजीनियर बन कर मां का सपना पूरा करना चाहता था परंतु इसके सपने के बीच उसकी गरीबी बाधा बन रही थी। इस छात्र की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपना सपना पूरा कर पाए। इसी बीच अभिनेता सोनू सूद ने छात्र की मदद की और इंजीनियर की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है।

गरीब छात्र की पढ़ाई का सोनू सूद ने उठाया जिम्मा

आपको बता दें कि देवरिया जिले के लार ब्लाक के रक्सा गांव निवासी सूर्य प्रकाश यादव कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं परंतु इनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। गरीबी की वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले पाना उनके लिए संभव नहीं था। ऐसे में 23 सितंबर को सूर्य प्रकाश यादव ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया। इन्होंने यह लिखा कि “सर मेरे पापा नहीं हैं। माँ गांव में आशा कार्यकर्ता है। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार की आय सालाना 40000 रुपये है। यूपी बोर्ड की दसवीं परीक्षा में मेरे 88% और 12वीं में 76% था। मुझे पढ़ना है।”

सोनू सूद ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन करवाने में की मदद

सूर्य प्रकाश का ऐसा बताना है कि जब उन्होंने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट करके इंजीनियर कॉलेज में एडमिशन करवाने में सहायता की बात कही तो अभिनेता ने तुरंत रिस्पांस दिया। अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से सूर्य प्रकाश का कांटेक्ट नंबर लिया और फिर उनसे बात की। सोनू सूद की टीम ने मेधावी सूर्य प्रकाश को अपने पास बुलाया और पंजाब के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में उनका एडमिशन करवाया, इतना ही नहीं बल्कि हॉस्टल का भी खर्च सोनू सूद ही उठाने वाले हैं। सूर्य प्रकाश का ऐसा बताना है कि सोनू सूद ने उनसे कहा था कि बस आप मन लगाकर पढ़ाई करो और अपने मां के सपने को पूरा करो।

सोनू सूद ने 5 अक्टूबर को यह लिखा था कि “मम्मी को बोल देना तेरा बेटा इंजीनियर बन रहा है।” उसके तुरंत बाद ही सूर्यकुमार को पंजाब बुलाकर उन्होंने एक हफ्ते पहले इंजीनियर कॉलेज में एडमिशन करवाया था। इस समय के दौरान सूर्य प्रकाश अपने घर पर ही बैठकर ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद इस गरीब छात्र के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है।