दुर्घटना में युवक का कट गया पैर, सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर बोले- आपको नया पैर मिलेगा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिस प्रकार से लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं, जिसके चलते यह गरीब लोगों के मसीहा बन चुके हैं। सोनू सूद लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। पहले इन्होंने लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया, इन्होंने गरीब लोगों की मदद की फिर इलाज से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा दिया। जरूरतमंद व्यक्ति जो भी सहायता अभिनेता सोनू सूद से मांगता है वह अभिनेता जरूर पूरा करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अभिनेता सोनू सूद हमेशा तैयार रहते हैं। यह लगातार निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। इनके अच्छे कार्य और दरियादिली की वजह से हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की सहायता करनी शुरू की थी और अभी भी यह लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी परेशानी के चलते इनसे मदद मांगते हैं। अब सोनू सूद ने एक बार फिर से एक शख्स की सहायता की है। अभिनेता की मदद से एक युवक को पैर मिल गया है।

एक्सीडेंट में पैर गंवाने वाले शख्स ने सोनू सूद को किया ट्वीट

अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए कोई उनसे पढ़ाई के लिए सहायता मांगता है तो कोई बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाता है। एक बार फिर अभिनेता ने अपनी दरियादिली दिखाई है। दरअसल, 20 वर्ष के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि “सोनू सूद सर, मेरा नाम दिनेश मनिकांता है, और मैं 20 साल का हूं। मुझे सच में आपकी मदद की जरूरत है, क्योंकि एक्सीडेंट के चलते मैंने घुटने के ऊपर से अपना बायां पैर गँवा दिया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल पैर में 7 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। मेरे पेरेंट्स टेलर है। प्लीज सर।”

सोनू सूद ने एक्सीडेंट में पैर गंवाने वाले शख्स की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

सोशल मीडिया पर जब युवक ने सोनू सूद को अपनी आपबीती शेयर की तो इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि “आपको इसी हफ्ते नया पैर मिलने जा रहा है। अपने माता-पिता को बता दीजिए।” सोनू सूद के इस रिप्लाई के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अभिनेता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद बेरोजगार हुए लोगों को काम दिलवाने के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठा रहे हैं। सोनू सूद ने पहले भी किसी बच्ची की सफल हार्ट सर्जरी कराई है तो किसी मां का इलाज करवाया है। जरूरतमंद लोगों के पास अभिनेता अपनी मदद समय पर पहुंचा रहे हैं। अभिनेता ने अब अपना खुद का स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी शुरू कर लिया है। वह हर बच्चे को स्कॉलरशिप देंगे। जो कोरोना वायरस जैसी महामारी में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उसमें यह सहायता करने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।