Site icon NamanBharat

कभी 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता करने को लेकर चर्चित हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तर और कुछ अन्य ठिकानों की इनकम टैक्स की टीम पड़ताल कर रही है। आयकर विभाग ने उनकी कमाई, खर्चे और अकाउंट की डिटेल खंगाली है। सोनू सूद के घर में आयकर विभाग के पहुंचने के बाद से ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके यहां आयकर विभाग के सर्वे को लेकर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कोरोना काल के दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर उभरे थे। उन्होंने सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का प्रबंध करवाया था जिसके बाद से ही लगातार सोनू सूद की मदद का सिलसिला जारी है। अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति सोनू सूद से मदद मांगता है तो एक्टर भी उसकी मदद के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में सोनू सूद की संपत्ति को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। तो चलिए जानते हैं आखिर गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोनू सूद अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। एक के बाद एक लगातार हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी सोनू सूद जमीन से जुड़े हुए अभिनेता हैं। सोनू सूद ने शुरुआती दौर में मॉडल के रूप में काम किया था और उनकी अभिनेता बनने की चाहत थी। फिर साल 1999 में सोनू सूद ने तमिल भाषा की फिल्म कालजघर से फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा। इसके बाद उनका फिल्मों का दौर जारी रहा और उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया।

बॉलीवुड में सोनू सूद ने साल 2002 में शहीद-ए-आजम फिल्म से कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। इसके बाद आशिक बनाया आपने में सोनू सूद नजर आए। बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ सोनू सूद ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और वह अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे।

सोनू सूद ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। मुंबई से लेकर पंजाब तक अभिनेता ने संपत्ति बनाई है। अगर हम सोनू सूद की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 130 करोड़ रुपए की संपत्ति के अभिनेता मालिक हैं। मुंबई में सोनू सूद का एक बेहद आलीशान घर है और इस घर में भगवान गणेश जी की पूजा के लिए अलग से स्थान भी बनवाया गया है।

खबरों की मानें तो सोनू सूद के बारे में ऐसा बताया जाता है कि अभिनेता कभी सिर्फ 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे। उन्होंने शुरुआती दौर में बहुत संघर्ष किया है। वह ₹100 के पास पर मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे परंतु आज सोनू सूद के पास दौलत शोहरत की कोई भी कमी नहीं है। मौजूदा समय में उनके पास मुंबई के अंधेरी इलाके लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फीट का शानदार 4 बीएचके घर है जिसका इंटीरियर वास्तु के हिसाब से करवाया गया है।

30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद की पत्नी दक्षिण भारतीय है। सोनू सूद ने साल 1996 में सोनाली संग सात फेरे लिए थे। अभिनेता की सोनाली से नागपुर में इंजीनियरिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। बाद में अभिनय में करियर बनाने के लिए सोनू सूद मुंबई आ गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा था कि पिछले 20 सालों से मुंबई में गणपति बप्पा का उत्सव मना रहे हैं। भगवान गणेश जी के आशीर्वाद की वजह से ही वह गरीबों की सहायता कर पाते हैं।

 

Exit mobile version