बॉलीवुड के ये 5 अभिनेता अब हो चले हैं बूढ़े, रियल लाइफ में हैं गंजे मगर फिल्मों में नकली बालों से चला रहे हैं काम

हिन्दी सिनेमा जगत में ऐसे तमाम अभिनेता हैं जिनकी उम्र 50 के आस पास हो चुकी है लेकिन फिल्मों में उनकी उम्र 25 साल के व्यक्ति की तरह दिखाई पड़ती है. दरअसल फिल्म जगत एक ऐसी ही दुनिया है जहां पर कई ऐसे राज होते है जिनके बारे में लोगों को बहुत देर में मालूम चलता हैं. फिल्मी दुनिया जैसी बाहर से दिखाई देती है वैसी अंदर से नहीं है. बढती उम्र के साथ ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्होंने अपने बालों को खो दिया है लेकिन इनके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं, हालाँकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जो बालों के झड़ने की दुखी होकर महंगे और नकली बालों का यूज कर रहे हैं. चलिए आपको बताते इन कलाकारों के बारे में:-

सलमान खान

सिनेमा के दबंग यानी सलमान खान उम्र 53 साल के होने वाले है लेकिन आज भी आप इन्हें देखते हैं तो यही कहते है कितना यंग दिखता है. पर आपको ये सुन कर हैरान होना पड़ेगा कि जवानी के दिनों में ही सलमान के बाल झड़ने लगे गए थे और इन्होंने अमेरिका जाकर हेयर वीविंग करा ली है और आज जो बाल वाले सलमान खान देख रहे हैं वो उस विग का ही जादू है.

अमिताभ बच्चन

सिनेमा के शहंशाह ने भले ही अपनी उम्र के 75 साल पार कर लिए हैं लेकिन साल 2000 में ही उनके बाल झड़ने लग गए थे.जब वो 45 साल के थे तब वो अपने बाल झड़ने से बहुत ज्यादा दुखी थे और फिर इसका असल फिल्म सूर्यवंशम में भी दिखाई दिया था. फिर अमित जी अमेरिका चले गए और वहां पर अपने झड़ते बालों का सॉल्यूशन निकाल लिया और फिर अपने घने बालों वाले विग अंदाज में नजर आए. लेकिन अब इनके बाल ओरिजनल हैं पूरे बाल विग नहीं है वहीं ये इनमें बढ़िया लगते हैं.

गोविंदा

गौरतलब है कि 90 के दशक में गोविंदा की लगभग हर फिल्म हिट रही थी क्योंकि उनके अभिनय करने का अंदाज सबसे यूनीक था. उनकी फैन फॉलोविंग लड़कियाों में भी कमाल थी. गोविंदा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान न देते हुए सिर्फ काम पर ध्यान दिया और नतीजा ये रहा कि 2000 शुरु होते-होते उनके बाल झड़ने शुरू हुए और उनकी फिल्मों इसका असर दिखने लगा फिर उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया था.

कपिल शर्मा

इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडी किंग से बॉलीवुड अभिनेता बनने वाले कपिल शर्मा जब नये-नये इस सिनेमा जगत में आए तब उनके बाल झड़ रहे थे. ऐसे ही बालों के साथ उन्होंने कॉमेडी शो में जीत दर्ज की इसके बाद फिर अपने बालों का ट्रांसप्लांट करा लिया था.

अक्षय कुमार

हिंदी फिल्मों के खिलाड़ी कुमार के बाल फिल्म चांदनी चौक टू चाइना से झड़ने शुरू हुए थे, जिसका इलाज उन्होंने अमेरिका में कराया. हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद इनके बाल नहीं झड़े और फिर केसरी फिल्म के लिए इन्होंने अपने बालों को कटा दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि भारी पगड़ी में उन्हें बालों में दिक्कत व खुजली होती थी और फिल्म गोल्ड में उन्होने विग का यूज लिया था.