दीया मिर्जा ने वैक्सीनेशन पर खड़े किए सवाल, कहा- प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर अब तक ट्रायल नहीं हुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए दीया आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वहीं दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल दीया मिर्जा ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे गर्भवती महिलाएं कोविड-19 के महामारी के दौर में खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकती है। एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस की की महामारी में महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देने की बात की है।

प्रेग्नेंट महिलाओं पर ट्रायल नहीं

आपको बता दें कि एक्ट्रेस का कहना कि इन दिनों देश में इस्तेमाल किए जा रहे कोविड-19 की वैक्सीन में से किसी भी वैक्सीन का गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर परिक्षण नहीं किया गया। हाल ही में दीया ने कोरोनाकाल में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए चिंता व्यक्त करने वाले ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, यह बहुत जरूरी है। जरूर पढ़ें और ध्यान रखें कि भारत में वर्तमान में लगाई जा रही किसी भी वैक्सीन का गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली मांओं पर ट्रायल नहीं किया गया है।

गर्भवती महिलाएं ना लगवाएं वैक्सीन

दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अभी डॉक्टर्स का कहना है कि, हम ये वैक्सीन तब तक नहीं ले सकते जब तक प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने महिलाओं पर जरूरी क्लिनिकल ट्रायल नहीं हो जाता। वहीं दीया मिर्जा के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने भी रिएक्शन दिया। कई यूजर्स ने दीया मिर्जा की चिंता को जाहिरतौर पर सीरियस बताया। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द प्राथमिकता देनी चाहिए।’ तो वहीं अन्य एक ने लिखा, ‘आप अपने घर में रहिए और सुरक्षित रहिए।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

पहले भी उठा चुकी हैं मुद्दे-

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दीया मिर्जा ने किसी गंभीर मसले पर बात की है। इससे पहले भी एक्ट्रेस सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रख चुकी हैं। कुछ समय पहले ही दीया मिर्जा ने फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सिज्म होने की बात पर खुलकर अपनी राय शेयर की थी। दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू मे पुरुषवादी समाज में रहने के बारे में कहा,”लोग लिखते, सोचते और सेक्सिस्ट सिनेमा बनाते थे और मैं इन कहानियों का हिस्सा थी।

इतनी ही नहीं दीया ने बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के दौरान उन्हें सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘लोग सेक्सिस्ट सिनेमा लिख रहे थे, इसके बारे में बातें कर रहे थे और मैं भी उन कहानियों का एक हिस्सा थी। मैं ऐसे लोगों के साथ एक्टिंग कर रही थी। मैं ऐसे लोगों के साथ काम कर रही थी, ये पागलपन है। अपनी बात को समझाने के लिए दीया ने कहा था कि एक मेकअप आर्टिस्ट केवल एक पुरुष ही हो सकता है, महिला नहीं। एक हेयर ड्रेसर महिला ही होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

मालूम हो कि दीया मिर्जा मिर्जा पहली बार प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने पति वैभव के साथ मिलकर पिछले महीने ही अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझी की थी। बता दें कि दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से इसी साल शादी की है।