जिया खान की माँ ने महेश भट्ट पर लगाए धमकाने के आरोप, बोला था- ‘चुप रहो वरना इंजेक्शन दे कर सुला देंगे…’

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे साथ नहीं हैं. उनके निधन को दो महीने हो चुके हैं. एक्टर ने अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में 14 जून को फंदा लगा कर जान दी थी. इसके बाद उनके डिप्रेशन को बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म से जोड़ा गया. तब से ही इंडस्ट्री में यह मुद्दा बहस का कारण बना हुआ है. आए दिन नए-नए खुलासे केस का रुख मोड़ रहे हैं. इस बीच दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की माँ राबिया ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझी की है. इसमें उन्होंने एक्टर सुशांत का निधन एक सोची समझी हत्या बताया है और सीबीआई जांच के बारे में बोला है. राबिया के अनुसार उनकी बेटी और सुशांत का जाना एक जैसा ही है. उनके अनुसार दोनों की हत्या की गई है.

बता दें कि जिया खान की माँ राबिया खान ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर महेश भट्ट पर कईं तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. राबिया ने बताया कि जिया के अंतिम संस्कार के समय फिल्ममेकर महेश भट्ट ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी थी और कहा था कि यदि वह ऐसा नहीं करेंगी तो वह उन्हें इंजेक्शन दे कर सुला देंगे. राबिया का कहना है कि महेश भट्ट उनकी बेटी जिया खान के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और उन्होंने जिया के डिप्रेशन की बात बोली थी. राबिया ने बताया कि उनकी बेटी किसी तनाव से पीड़ित नहीं थी. राबिया ने कहा, “मेरी इतनी सी बात पर फिल्ममेकर महेश भट्ट गुस्से में आ गए और बोले कि तुम चुप रहो वरना तुम्हे भी सुला दिया जाएगा. वहां जो भी लोग मौजुद थे, वह उनकी बातों को सुन कर हैरान रह गए थे.”

राबिया ने इस इंटरव्यू में कहा कि, “मैं ऐसी पहली इंसान हूँ जिसने सुशांत सिंह केस को हत्या करार दिया है. क्यूंकि मेरी बेटी जिया और सुशांत के निधन में बेहद समानता है. दोनों के पार्टनर्स ने उन्हें प्यार में फंसाया था.” बता दें कि जिया ने साल 2013 में जान दे दी थी. इस बात का आरोप उनकी माँ राबिया ने सूरज पंचोली पर लगाया था. राबिया ने कहा कि- बॉलीवुड एक माफिया की तरह है जो पैसे की ताकत पर सूरज को बचाने में लगा हुआ है और महेश भट्ट इस माफिया का अहम मुखौटा हैं.

राबिया ने आगे बोलते हुए कहा कि, “मेरी बेटी जब 16 साल की ही थी तो महेश भट्ट ने उसे काफी डराया और धमकाया और अकेला छोड़ने के लिए बोला था. ऐसे में वह मुंबई में अकेली रह रही थी. यहाँ तक कि सूरज पंचोली भी अक्सर उसके साथ मारपीट अंजाम देता था. लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगी और बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लडूंगी, दुनिया को सब सच बतौंगी क्यूंकि यह सब जानना उनका हक़ है.” सुशांत के बारे में राबिया ने कहा कि जिया की तरह ही एक्टर को प्यार के जाल में फंसा कर पैसे लुटे गए, शादी के वादे किए गए, अपनों से दूर कर दिया गया. ऐसे में पुलिस भी गलत लोगों का साथ देने में लगी हुई है.