ये हैं कपूर खानदान की पहली लड़की जिसने पृथ्वीराज कपूर की तोड़ी परंपरा, सबके खिलाफ जा कर चुनी फ़िल्मी दुनिया

हिन्दी सिनेमा जगत में 90 के दशक की बहुत सी एक्ट्रेसज है जिन्होंने लंबे समय तक दर्शकों को अपना फैन बनाए रखा. उन्हीं में से एक 90 के दशक की मशहूर हीरोइन करिश्मा कपूर हैं. करिश्मा के कई दीवाने आज भी है. करिश्मा कपूर उस ज़माने की बहुत फेमस हीरोइन थी. करिश्मा कपूर, कपूर खानदान की पहली लड़की है जिन्होंने अपने परदादा पृथ्वीराज कपूर की परंपरा को तोडा और पर्दे पर आई. हालांकि परिवार में इससे पहले इस परंपरा को तोड़ने की किसी ने भी हिम्मत नहीं की थी लेकिन इसकी शुरुआत करिश्मा ने की.

दरअसल, करिश्मा कपूर भी अपने माता पिता की तरह बॉलीवुड में काम करना चाहती थी और फेमस होना चाहती थी उनके माता पिता बबिता और रणधीर कपूर भी बहुत फेमस थे लेकिन कपूर परिवार की बहु और बेटिओं को बॉलीवुड में काम करने की इज़ाज़त नही थी और यह नियम करिश्मा कपूर के परदादा ने बनाया था और किसी ने इसको तोड़ने की हिम्मत नहीं की.

 

बता दें करिश्मा ने सिनेमा में 17 साल की उम्र में पहली फिल्म प्रेम कैदी में काम किया था. करिश्मा कपूर अपने परिवार की पहली लड़की थी जिसने बॉलीवुड में काम करा और इसमें उनका पूरा साथ उनकी माँ बबिता ने दिया और उनके पापा इस चीज़ के खिलाफ दे और इस वजह से करिश्मा के माँ बाप अलग भी हो गए .और कई साल अलग रहने के बाद सन 2007 में वो दोनों वापस साथ हो गए और इन सब के बाद भी बबिता ने करिश्मा और करीना को बहुत मुश्किल से पाला था.

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर फिल्म राजा हिंदुस्तानी की वजह से काफी फेमस हुई इस फिल्म में करिश्मा ने आमिर खान के साथ काम किया था. करिश्मा ने गोविंदा और सलमान खान के साथ भी काम कर के फेमस हुई जैसे हीरो न. 1 , कुली न. 1 और बीवी न.1 में उनके किरदार ने खूब नाम कमाया.

 

दरअसल यह वो समय था जब करिश्मा के साथ उसकी माँ के अलावा कोई भी नहीं था . बहुत मशहूर फॅमिली से होने के बाद भी करिश्मा को बॉलीवुड में फेमस होने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा . फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए करिश्मा बहुत परेशान भी रही थी.

एक्ट्रेस करिश्मा 1990 दशक की एक मॉल्टी टैलेंटेड हीरोइन रही हैं उसने कई रोमांटिक फिल्स में काम करने के साथ साथ अपनी कॉमडी से भी लोगो का दिल जीता है. करिश्मा को अपनी फिल्म दिल तो पागल है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था. उनको राजा हिंदुस्तानी एंड फ़िज़ा के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले और बहुत से रोल्स के लिए अलग अलग अवार्ड्स के नॉमिनेशन भी मिलते रहे हैं.

हालाँकि करिश्मा ने बॉलीवुड के साथ साथ टीवी सेरिअल्स में भी बहुत काम किया है. सन 2003 में करिश्मा ने सीरियल करिश्मा-THE मिरेक्लेस ऑफ़ डेस्टिनी में काम किया था, करिश्मा ने वेब सीरीज में भी काम किया है. फिलहाल करिश्मा अभी एक्टिंग की दुनिया से थोड़ा दुरी बनाये हुए है और अपने बच्चों पे ज्यादा ध्यान देती है.

गौरतलब है करिश्मा ने अपने खानदान की प्रथा को तोड़ के बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया और अपने करियर में बहुत सक्सेस हुई . करिश्मा बहुत से लोगो के लिए प्रेरणा बन गई है. बता दें उनकी छोटी बहन करीना कपूर भी उनकी बहुत बड़ी फैन है और उन्होंने अपनी माँ और उनकी बहन के स्ट्रगल को देख के बहुत मेहनत की और सफलता भी प्राप्त की.