Site icon NamanBharat

75 साल की उम्र में मुमताज जिम में बहा रही हैं पसीना, एक्ट्रेस का वर्कआउट Video देख आप भी करेंगे तारीफ

मुमताज हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं। मौजूदा समय में भी मुमताज के चाहने वालों की कमी नहीं है। मुमताज ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। मुमताज ने कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। यह अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री थीं। मुमताज अपने समय में अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। आज भी मुमताज को देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती हैं।

आपको बता दें कि 70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसके जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 75 साल की उम्र में जिम में पसीना बहाते हुई नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का यह वीडियो देख कर हर कोई हैरान हो सकता है।

75 की उम्र में हेवी वेट एक्सरसाइज कर रही हैं मुमताज

आपको बता दें कि बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं। 75 साल की उम्र में फिटनेस को लेकर मुमताज जिस तरह से कॉन्शस हैं, वह बेहद इंस्पायरिंग है। लेकिन उनका वर्कआउट वीडियो देख फैंस काफी हैरान भी हो रहे हैं। अभिनेत्री मुमताज उम्र के इस पड़ाव पर जिस तरह से जिम में पसीना बहा रही हैं, उसे देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट रहे हैं।

मुमताज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुमताज जिम की बैंच पर लेटे हुए नजर आ रही हैं। मुमताज वीडियो में जिम की भारी प्लेट से वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं। इसे करने में मुमताज को कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है यह उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से भी पता चल रहा है। सोशल मीडिया पर मुमताज का यह वर्कआउट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मुमताज का वर्कआउट वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर मुमताज का यह वर्कआउट वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “प्लीज अपना ध्यान रखना। आप कमाल हैं मैम।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “यहां हम बैठे कुछ नहीं कर रहे सिर्फ इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैर हिलाते रहते हैं।”

‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी मुमताज

आपको बता दें कि मुमताज ने महज 11 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद 60 के दशक में वह फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने लगीं। मुमताज ने दारा सिंह और धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी सालों पुरानी है। 1960 से 70 के दशक में दोनों फैंस के दिलों पर राज करते थे।

 

लेकिन मुमताज ने 1990 में फिल्म “आंधियां” के बाद अभिनय छोड़ दिया था और अब वह बहुत ही जल्द बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुमताज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज “हीरामंडी” में नजर आएंगी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version