फिल्मों में इस एक्ट्रेस पर फिल्माए गए सबसे ज्यादा रेप सीन, 27 साल की उम्र में हुई जानलेवा बीमारी का शिकार

हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेस आईं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम बनाया लेकिन दुनिया को बेहद कम उम्र में ही अलविदा कह दिया। वहीं कई ऐसी फिल्में भी आई जिनमें रेप सीन फिल्माए गए। आज की पीढ़ी शायद ही अभिनेत्री नाजिमा के बारे में जानती होगी, जिन्होंने अपने करियर में रेप जैसे सीन सबसे ज्यादा किए थे। बता दें कि 60-70 के दशक में नाजिमा ने ऐसी कई फिल्मों में स्पॉर्टिंग रोल जैसे हीरो की बहन या किसी अन्य किरदार की बहन का रोल किया जिनमें उनके साथ रेप सीन फिल्माए गए। जिनके चलते नाजिमा का नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रेप सीन करने का रिकॉर्ड आया।

बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी एक्ट्रेस-

आपको बता दें कि नाजिमा बॉलीवुड की बहन नाम से फेमस होने लगीं थी। साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म बेईमान के लिए नाजिमा को फिल्मफेयर का बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। लेकिन बेहद ही कम उम्र में उन्हें जानलेवा बीमारी हो गई थी। जिसके चलते वो दुनिया को अलविदा कह गईं। आज हम आपको नाजिमा से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

60-70 के दशक का दौर था जब समाज में औरतों का सामाजिक उत्पीड़न पर्दे पर उतारा जाता था और इस रोल के लिए फिल्ममेकर की पहली पसंद नाजिमा हुआ करती थी। कम उम्र में ही नाजिमा ने बॉलीवुड के छोटे से करियर में एक मुकाम हासिल कर लिया था। इसके अलावा नाजिमा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म देवदास में भी काम किया था। नाजिमा फिल्म गंगा जमुना और हम पंछी एक डाल के में भी नजर आ चुकी हैं। नाजिमा ने फिल्मों में कई ऐसे सीन दिए जिसके बाद उनको एक अलग पहचान मिल गई।

बॉलीवुड की बहन से नाजिमा हुई थीं मशहूर-

इंडस्ट्री में ज्यादातर लोगों को साइड रोल से पहचान नहीं मिलती लेकिन नाजिमा की भोली सी सूरत और उनकी सादगी, सहायक किरदार के तौर पर पर्दे पर खूब पसंद की गई थी। नाजिमा ने साइड रोल करके भी अपनी अलग पहचान बना ली थी। जिसके बाद लोग उन्हें ‘बॉलीवुड की बहन’ के नाम से पुकारने लगे थे और वो इससे मशहूर हो गई थीं।

इस फिल्म में मिला था लीड रोल-

बता दें कि अपने पूरे करियर में नाजिमा ने ‘निशान’, ‘आरजू’, ‘दिल्लगी’, ‘तमन्ना’, ‘अनजाना’ जैसी 30 फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए। नाजिमा ने 1975 में रिलीज हुई फिल्म दयार-ए-मदीना में बतौर मेन लीड एक्ट्रेस काम किया। लेकिन फिर नाजिमा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की शिकार हो गई थीं। साल 1975 में इसी बीमारी के चलते 27 साल की उम्र में ही नाजिमा ने दुनिया को अलविदा कह दिया।