34 अनाथ बच्चियों को गोद लेकर मां बनीं प्रीति जिंटा, शादी के 5 साल बाद भी नहीं किया अपना बच्चा

बॉलीवुड इंडस्ट्री डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। प्रीति जिंटा बहुत ही क्यूट अभिनेत्री हैं। यह अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही थीं। 46 वर्षीय प्रीति जिंटा इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत और प्यारी लगती हैं। प्रीति जिंटा ने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखा है परंतु हर परिस्थिति से लड़ते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है।

प्रीति जिंटा का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक फिल्मों में काम किया है और वह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानती हैं। प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसी दौरान उनकी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक एड निर्देशक से हुई और उन्होंने अभिनेत्री को अपनी एजेंसी से एक विज्ञापन करने की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में कई विज्ञापन किए, जिनमें लिरिल साबुन और परक चॉकलेट विज्ञापन खूब मशहूर हुए थे।

प्रीति जिंटा के फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित फिल्म तारा रम पम से होनी थी। इस फिल्म में रितिक रोशन उनके हीरो होते परंतु किसी वजह से यह फिल्म समय पर नहीं बन पाई। ऐसी स्थिति में शेखर कपूर ने निर्देशक मणि रत्नम को उनकी आगामी फिल्म ‘दिल से” में लेने का आग्रह किया। शाहरुख खान और मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म में प्रीति जिंटा सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आई थीं। भले ही उनका रोल 20 मिनट का था परंतु उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था।

प्रीति जिंटा मुख्य अभिनेत्री के रूप में “सोल्जर” फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल नजर आए थे। इसके बाद प्रीति जिंटा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया। प्रीति जिंटा के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। ‘वीर जारा’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई मिल गया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बावजूद भी प्रीति जिंटा का करियर देखते ही देखते डूबता चला गया। फिलहाल में प्रीति जिंटा काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार फिल्म “भैया जी सुपरहिट” में प्रीति जिंटा नजर आई थीं।

भले ही अब प्रीति जिंटा ने फिल्मी दुनिया से दूरियां बना ली हैं परंतु वह अपनी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। शायद ही किसी को इस बात का पता होगा कि प्रीति चिंता 34 बेटियों की मां हैं। जी हां, आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं साल 2009 में उन्होंने ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ गोद लिया और यह निर्णय उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर लिया था। प्रीति जिंटा साल में कम से कम 2 बार उन बच्चियों से मिलने जरूर जाती हैं और उनका पूरा ध्यान रखती हैं।

अगर हम अभिनेत्री प्रीति जिंटा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं। प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकन सिटीजन जिन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में गुपचुप शादी की थी। जब मीडिया में प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ की शादी की खबरें आई तो हर कोई आश्चर्यचकित हो गया था। इन दोनों की शादी की तस्वीरें विवाह के करीब 6 महीने के बाद मीडिया में आई थीं।

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा खेल से भी काफी लगाव रखती हैं और वह किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन भी हैं। अक्सर प्रीति जिंटा को स्टेडियम में अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा जा चुका है। प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनको इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।