एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों हैं पाई-पाई को मोहताज़, बोली- अमीर रिश्तेदार हैं पर कोई साथ नहीं देता

मशहूर एक्ट्रेस सविता बजाज की उम्र 79 साल हो चुकी है. वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित हुई थी आज सविता बजाज कोरोना के बाद भी बेहद मुसीबत में हैं. कोरोना नेगेटिव के बावजूद भी सविता दो बार अस्पताल में भर्ती हुई. इलाज के बीच उनकी बची-कुची सेविंग्स भी समाप्त हो गईं. अस्पताल के भारी-भरकम बिलों को चुकाने के लिए सविता बजाज को लोगों से सहायता लेनी पड़ी. फिलहाल एक्ट्रेस नूपुर अलंकार उनकी देखभाल करने के लिए उन्हें अपनी बहन जिज्ञासा के घर में ले गई. यहां पर सविता बजाज बेहद खुश हैं और अब नुपूर और जिज्ञासा को ही अपना परिवार मान रही हैं. ‘आनंद’, ‘नदिया के पार’, ‘चक्र’ निशांत’, ‘रॉकी’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘उसकी रोटी’, जैसी तमाम फिल्मों में काम करने वाली सविता बजाज का जीवन अक्सर अकेलेपन‌ में गुजरा.

दरअसल सविता बजाज सिर्फ फिल्मों, टीवी और नाटकों के लिए मशहूर नहीं हैं,‌ वो रेडियो के लिए डबिंग आर्टिस्ट और ‘धर्मयुग’, ‘माधुरी’ जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और क‌ई अखबारों में भी कॉलम लिखती थीं. फिलहाल सविता बजाज आज पाई-पाई को मजबूर हैं. मगर उन्हें अपनी मौजूदा हालत से ज्यादा अपनों के किसी‌ काम नहीं आने और उन्हें भुलाने का गम है.

दरअसल सविता बजाज ने कहा “मेरे रिश्तेदारों की बात ना की जाए तो ठीक है. वो कहती हैं, “अपनों के पास जब ज्यादा पैसे आ जाते हैं तो वो महंगा घर लेते हैं, बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेते हैं, लेकिन जरूरतंद रिलेटिव की सहायता कोई नहीं करता. उनकी बात ना की जाए तो ठीक है. वहीं सविता बजाज के अनुसार, उनके अमीर रिश्तेदारों बहुत है. कई नजदीकी रिश्तेदारों देश विदेशों में पैसे वाले हैं, ऐसे में एक अर्से‌ से वे अकेले ही मुम्बई ‌में किराये के‌ घर में रह रही हैं.

वहीं सविता बजाज की‌ इस हालत के बारे में आयुष्मान खुराना, जैकी श्रॉफ आदि ने आर्थिक रूप से उनकी सहायता कर उनके अस्पताल के बिल भरे. सोनू सूद‌ ने ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर भेजकर उनकी सहायता की. नुपूर अलंकार कहती हैं, “इन‌ सितारों के अलावा कई चैरिटेबल ट्रस्ट ने‌ भी अलग-अलग तरह से सहायता की. इस अलावा पिछले 6 सालों से सिंटा और राइटर्स एसोसिएशन भी उन्हें मासिक रूप से एक निश्चित राशि दे रहा हैं.”

वहीं सविता बजाज बताती हैं,‌ “मैंने हमेशा से खुद ही पैसे कमाए है. जिंदगी भर दूसरों से मदद नहीं ली. मगर मेरे हालात ही कुछ ऐसे थे कि मुझे बाॅलीवुड के लोगों से सहायता लेनी पड़ी. मैं सभी कॊ बहुत आभारी हूं… सभी बहुत अच्छे हैं. अब मुझे नुपूर का प्यार और रहने के‌ लिए जिज्ञासा का घर मिला है तो मैं बहुत खुश हूं और यही मेरा नई फैमिली भी है.”